रायगढ़। परसदा के कोल डिपो में झारखंड के एक ट्रेलर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल, गढ़वा का ट्रेलर चालक कोयला लोड करने जाने के बाद गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद उसके ही कोयला लोड गाड़ी से उसकी लाश बरामद हुई। यह हादसा भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर ग्राम परसदा के कोल डिपो में बीते 28 मई की शाम उस समय हडक़म्प मच गया, जब ट्रेलर (क्रमांक दृ सीजी11 एबी 3455) के कोयले को जब खाली किया गया तो उसमें उसी गाड़ी के चालक फूलचंद उरांव पिता स्वर्गीय नारायण उरांव (32 साल) की लाश निकली। ट्रेलर के कोयले से लाश बरामद होने की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। बताया जाता है कि मूलत: झारखंड के गढ़वा जिले के वार्ड नंबर 6 दुबे मरहटिया निवासी फूलचंद उरांव परसदा के चाम्पा कोल डिपो साइडिंग में ट्रेलर (क्रमांक दृ सीजी 11 एबी 3455) चलाता था। गत बुधवार पूर्वान्ह करीब 11 बजे फूलचंद ट्रेलर लेकर कोयला लेने परसदा कोल डिपो पहुंचा था। वहां गाडिय़ों में कोयला लोडिंग होने के बाद वह अचानक गायब हो गया। वहां कोयला लेने गए अन्य चालकों ने फूलचंद को काफी तलाशा, मगर वह नहीं मिला। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका होने पर शाम को ट्रेलर चालकों ने फूलचंद के कोयला लोड वाहन को वहीं पर खाली कराया तो कोयले के अंदर से उसकी लाश बाहर आई। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि जब फूलचंद की ट्रेलर में कोयला लोड हो रहा था तो उस समय वह अपनी गाड़ी में ही होगा और कोयले में दबने से उसकी सांसों की लडिय़ां टूटकर बिखर गई होगी। बहरहाल, असलियत क्या है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही संभव है। भूपदेवपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए घटना की तहकीकात कर रही है।
परसदा कोल डिपो में हादसा
कोयले में दबने से ट्रेलर चालक की मौत

By
lochan Gupta
