रायगढ़। रेलवे स्टेशन में विगत दो सालों से चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को रेलवे के पीसीएम अपने मातहत अधिकारियों के साथ रायगढ़ पहुंचे हुए थे, इस दौरान उन्होंने जो काम चल रहा है और जो होना है, उसको गुणवत्तायुक्त व समय सीमा में करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत विगत दो सालों से पूर्नविकास कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक लगभग सभी कार्य अधूरा ही है, जिसको देखते हुए मंगलवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय अपने मातहत अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले स्टेशन के बाहर का जायजा लिया, जहां इतने दिनों से काम चलने के बाद भी सामने का कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार पार्किंग का जायजा लेते हुए उसके बगल से बनने वाली सडक़ के बारे में जानकारी ली, जिससे यह बात सामने आई कि जिस जगह में सडक़ बनना है वहां अभी बिजली तार लगा है, जिसके चलते काम प्रभावित हो रहा है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि उक्त 11 केवी के तार को शिफ्ट कराते हुए सडक़ का निर्माण समय-सीमा में पुरा करने के लिए कहा। साथ ही कार पार्किंग को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यहां खड़ी होने वाली वाहन सुरक्षित ढंग से खडी हो सके। इसके साथ ही स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को बेहतर बनाते हुए रोड को चौड़ा करने के निर्देश दिए, ताकि ट्रेन आने पर यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़ा।
गौरतलब हो कि अमृत भारत योजना के तहत रायगढ़ रेलवे स्टैशन एयरपोर्ट के तर्ज पर बनाना है, जिसके लिए विगत दो सालों से काम चल रहा है, लेकिन धीमी गति के चलते अभी लगभग ज्यादार काम अधूरे पड़े हैं, जिसको लेकर पीसीएम ने कहा कि पार्किक एरिया को सबसे पहले डेवलप कर सामने में गार्डन विकसित करें, साथ ही सौंदयीकरण काम भी तेजी से किया जाए, ताकि समय सीमा में काम पूरा हो सके। इसके साथ ही फुटओवर ब्रिज का निर्माण, प्लेटफार्म फ्लोरिंग तथा प्लेटफार्म में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण होना है, ताकि यहां से सफर करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
धीमी गति से चल रहे कार्यों को लेकर जमकर बिफरे पीसीएम
स्टेशन के निर्माण कार्यो का रेलवे प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने लिया जायजा, गुणवत्तायुक्त कार्य करने के दिए निर्देश
