रायगढ़। संयुक्त मोर्चा रायगढ़ के बैनर तले रायगढ़ जिले के समस्त शैक्षिक संगठन एकजुट होकर दिनांक 25 मई को कमला नेहरू पार्क में एकत्रित हुए और जहां सैकड़ो की संख्या में शिक्षक एवं पदाधिकारीगढ़ पहुंचकर वर्तमान में शासन के द्वारा चल रही विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण के विरोध में आपसी चर्चा कर कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों जैसे सेटअप 2008,आर. टी. ई.2009 एवं एन. ई. पी 2020 के तहत कुछ बिंदुवों पर अपना सुझाव जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु योजना बनाये, जिसके परिपालन में आज 26 मई मोर्चा के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी छ: सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन सौंपे एवं उस पर विस्तृत चर्चा कर अपना सुझाव प्रस्तुत किये। ज्ञापन में सम्मिलित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थानीय स्तर पर जिन बिंदुओं पर समस्या का निराकरण किया जा सकता है उनके निराकरण करने हेतु स्वीकृति दी गई एवं अन्य बिंदुओं को उच्च कार्यालय में अवगत कराने की आश्वासन देते हुए अविलंब संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय में ज्ञापन की कॉपी मूलत: प्रेषित की गई है। कलेक्टर के अनुपस्थिति के कारण आज कलेक्टर के साथ चर्चा नहीं हो पाई परंतु ज्ञापन की कॉपी कार्यालय में दे दी गई है, यथाशीघ्र कलेक्टर से भी मिलकर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की जावेगी। संयुक्त मोर्चा जिला रायगढ़ द्वारा अपील की गई है की रायगढ़ जिले के अंतर्गत समस्त शिक्षक 28 मई को प्रस्तावित मंत्रालय घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं उक्त आंदोलन में सम्मिलित होने हेतु रायपुर जरूर पहुंचे।