रायगढ़। एक ट्रक चालक अपनी वाहन को सडक़ किनारे खड़ी कर टहल रहा था, इस दौरान किसी भारी वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो जाने से उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कंझारी निवासी संदीप मिश्रा पिता नरमा मिश्रा (45 वर्ष) बीबीआर ट्रांसपोर्ट में ट्रक चलाने का काम करता था। ऐसे में उसने झारसुगुड़ा से कोयला लोड कर आ रहा था, इस दौरान 24 मई की रात करीब तीन बजे जूटमिल थाना क्षेत्र के मिड़मिड़ा-झलमला के पास स्थित टोल टैक्स वेरियर के पास पहुंचा तो उसने अपनी वाहन को सडक़ किनारे खड़ी कर वहीं पर टहल रहा था, तभी किसी भारी वाहन के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए आया और उसे ठोकर मारते हुए निकल गया, जिससे चालक संदीप के से सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगने से वहीं पर कराह रहा था। इस दौरान किसी ने देखा तो एंबुलेंस को सूचना देकर उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रही रहा था कि शनिवार को सुबह करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर रविवार को परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
अंधेरा के चलते हुआ हादसा
वहीं बताया जा रहा है कि यह हादसा अंधेरे के चलते हुआ होगा, क्योंकि रात में उसने अपनी वाहन को खड़ी कर अंधेरे में टहल रहा था, जिसके चलते दुर्घटनाकरित वाहन चालक को नहीं दिखा होगा और उसे ठोकर मारकर निकल गया। क्योंकि झारसुगुड़ा रायगढ़ नेशनल हाईवे होने के कारण दिन रात इस मार्ग में भारी वाहनों की रेलमपेल लगे रहता है।
भारी वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत, जांच शुरू
झलमला टोल वेरियर के पास हुआ हादसा
