रायगढ़। एक लापता युवक का संदिग्ध हालत में धान के खेत में लाश मिला है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम आमापाली निवासी संतोष प्रजापति पिता कांता प्रसाद प्रजापति (23 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करता था। ऐसे में बीते बुधवार को वह घर से कहीं अचानक गायब हो गया, जब शाम तक घर नहीं आया तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे लेकिन कुछ पता नहीं चला ऐसे में गुरुवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट जुटमिल थाना में दर्ज कराया गया। साथ ही परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। इस दौरान शुक्रवार को सुबह जानकारी मिली कि ग्राम डूमरपाली के धान खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। जिससे परिजन मौके पर जाकर देखा तो इसकी शिनाख्त संतोष प्रजापति के रूप में हुई, जिससे घटना की जानकारी जुटमिल पुलिस को दी गई। ऐसे में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा दर्ज करते हुए शव को दोपहर करीब तीन जिला अस्पताल भेजवाया, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं उक्त युवक खुदकुशी किया है या उसकी हत्या हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
लापता युवक का खेत में मिला शव

By
lochan Gupta
