रायपुर। प्रदेश सरकार का अदिवासी विकास विभाग स्टूडेंट्स को हर साल स्कॉलरशिप देता है। इसके लिए अब आवेदन की तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, पॉलीटेक्नीक और आईटीआई कॉलेजों में एडमिशन लेट हुआ है, वो इसका फायदा ले सकेंगे। स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/पर करना होगा। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025-26 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं। अदिवासी विकास विभाग ने समय में बढ़ोत्तरी की है। अब विद्यार्थी साल में तीन बार- 31 मई, 31 अगस्त और 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह खास सुविधा स्टूडेंट्स को इसलिए दी जा रही है, क्योंकि अलग-अलग विषयों के रिजल्ट अलग डेट्स पर आते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका परीक्षा परिणाम देरी से जारी हो उनको इसका फायदा मिलेगा। ऐसे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की सुविधा है। इसी वर्ग के बच्चों को ये स्कॉलरशिप मिलेगी। विभाग की ओर से तय की गई डेट के बाद शिक्षा सत्र 2025-26 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। निर्धारित तिथि तक ही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।