सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिला मुख्यालय के कार्यालयों में प्रशासनिक कार्यों का आंकलन करने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिला मुख्यालय सारंगढ़ के कार्यालय तहसील, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला कोषालय, उप रजिस्ट्री सहित अधिकवक्ता कक्ष, डबल लॉक कक्ष, आवक जावक, निर्वाचन, खाद्य आदि शाखा का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में लिपिक से विवादित सीमांकन, नामांतरण के संबंध में जानकारी ली।अधिवक्ताओं से मुलाकात किए। उप पंजीयक को कलेक्टर ने अपने कार्यालय परिसर में आगंतुकों के लिए पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आधार पंजीयन शाखा में नागरिकों से क्या क्या आधार अपडेट करवा रहे, की जानकारी ली। इसी प्रकार राजस्व रिकॉर्ड का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम प्रखर चंद्राकर को रिकॉर्ड डिजिटल करने के संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी चंद्रपाल सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू और तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, प्रकाश पटेल उपस्थित थे।
सारंगढ़ के शासकीय हॉस्पीटल का कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने किया निरीक्षण
गर्मी के दिनों में जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था के मददेनजर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ के मुख्य अस्पताल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दवा वितरण कक्ष में जाकर दवा वितरण व्यवस्था का अवलोकन किया। इसी प्रकार सामान्य जांच कर रहे डॉक्टर, टेक्नीशियन, नर्स को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रयोगशाला, ओपीडी, आईपीडी, कुपोषित बच्चों का एनआरसी सेंटर, कैंटीन, अतिथि कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ साथ कलेक्टर ने 4 मरीजों और उनके परिजनों से कुशल क्षेम सहित हॉस्पीटल के व्यवस्था, खाने पीने, सोने के संबंध में पूछताछ किए। कलेक्टर ने मरीजों से उनके गांव, भर्ती मरीज की बीमारी, खून की कमी से खून चढ़ा रहे बालिका से कौन से कक्षा में और हॉस्टल में पढ़ रही है तो वहां खाने की व्यवस्था ठीक होने पर खून की कमी कैसे हो गई और कौन सा ब्लड ग्रुप चढ़ रहा है आदि जानकारी कलेक्टर ने मरीज और डॉक्टर से लिए। इसी प्रकार डेंटिस्ट और तंबाकू विरोधी कोटपा एक्ट का कार्य करने वाली डॉ इंदु सोनवानी ने कलेक्टर को जानकारी दी कि डेंटल के ओरल, केविटी आदि के इलाज यहां किए जाते हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, बीएमओ डॉ. रामलाल सिदार, डॉ. साय आदि उपस्थित थे।