रायगढ़। एक युवक अपने परिवार के साथ बाइक से जा रहा था, इस दौरान एक ट्रक चालक ने ठोकर मार दिया, इससे महिला व दो साल का मासुम बच्चा घायल हो गया है, उक्त घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के कौवाताल निवासी अजय अजय बंजारे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किरोड़ीमलनगर में रहकर रोजी-मजदूरी का काम करता है। ऐसे में सोमवार को उसने अपनी पत्नी राजकुमारी बंजारे (22 वर्ष) और पुत्र अमी बंजारे (2 वर्ष) को लेकर बाइक से रायगढ़ बाजार करने आया था, जहां से सामान खरीदी के बाद उसने किरोड़ीमल नगर जा रहा था, इस दौरान ढिमरापुर चौक के पास ट्रक चालक ने इसकी बाइक को ठोकर मार दिया, जिससे उसकी पत्नी व बच्चे घायल हो गए हैं। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला घायल
दो साल का मासूम भी हुआ जख्मी
