रायगढ़। रेलवे स्टेशन के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। शाम ढलने के बाद शराबखोरी से लेकर मारपीट की घटना हो रही है। इससे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज जिला ऑटो संघ ने एसपी को आवेदन देकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है।
जिला ऑटो संघ ने बताया कि, रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के परिसर के पास कई आपराधिक किस्म के लोगों का रात आठ बजे के बाद से अड्?डा बन गया है। वो शराब या अन्य नशा करते हैं। जब पुलिस की गाड़ी आती है, तो उसके सायरन से वे भाग जाते हैं। इसके अलावा शराब के नशे में मारपीट और गाली-गलौज करते हैं। कई बार यात्रियों के साथ भी बेवजह मारपीट करते हैं।
कुछ ऑटो चालक भी शामिल
बताया जा रहा है कि, इसमें कुछ ऑटो चालक भी शामिल हैं, जो शराब के नशे में ऑटो चलाने के साथ ही यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। जिला ऑटो संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि, कई बार बदमाश ऑटो चालकों को समझाइश दी जा चुकी है, लेकिन वे मान नहीं रहे।
कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और युवती यात्रियों का रात भर आना-जाना लगा रहता है। इससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। जिसे देखते हुए जिला ऑटो संघ ने रात में गश्त बढ़ाने और रेलवे स्टेशन के आसपास असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
रेलवे स्टेशन के पास शराबियों का अड्डा
यात्रियों से कर रहे बदसलूकी और मारपीट, ऑटो संघ ने स्क्क से की कार्रवाई की मांग
