रायगढ़। किरोड़ीमल नगर, रायगढ़ में स्थित जिन्दल आदर्श भारती उच्च. माध्य. विद्या. के सी.बी.एस.ई. एवं सी.जी.बी.एस.ई. स्कूल के छात्रों ने शानदार परीक्षा परिणाम लाकर स्कूल एवं नगर का गौरव बढ़ाया है। सी.बी.एस.ई के बारहवीं में 97 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे, दसवीं में 99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे। इसी प्रकार सी.जी.बी.एस.ई. अंग्रेजी माध्यम के बारहवीं में 89 प्रतिशत, दसवीं में 94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे। वहीं सी.जी.बी.एस.ई. हिन्दी माध्यम में 12वीं में 98 प्रतिशत तथा 10वीं में 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे। तीनों भवनों के 12वीं एवं 10वीं में 27 छात्र, 90 प्रतिशत या अधिक, 53 छात्र 80 प्रतिशत या अधिक तथा 62 छात्रों नें 70 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये।
12वीं सी.बी.एस.ई. में नितिन श्रीवास नें 89.5 प्रतिशत, 10वीं में सोनाली कु. 96.20 प्रतिशत, सी. जी. बोर्ड अंग्रेजी माध्यम 12वीं में प्रिन्सी श्रीवास्तव 88.20 प्रतिशत, 10वीं में रिया पटेल 95.33 प्रतिशत, सी.जी. बोर्ड हिन्दी माध्यम 12वीं में अदिती भगत नें 93.40 प्रतिशत, 10वीं में गौरी कुमारी 96.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उच्चतम स्थान प्राप्त किये। सी.जी. बोर्ड अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के आठवीं एवं पांचवीं की केन्द्रीकृत परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिषत रहा। अधिकांश छात्र ए+ एवं ए ग्रेड प्राप्त कर उत्तीर्ण रहे। इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को संचालन समिति के चेयरमेन श्री विजय कुमार अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारियों एवं तीनों प्राचार्य ने बधाई एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित की है।
आदर्श भारती स्कूल, किरोड़ीमल नगर का परीक्षा परिणाम रहा शानदार
