धरमजयगढ़। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही कार्यवाही कर रहे हैं। आपको बता दे गुरुवार को धरमजयगढ़ थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी एवं टीआई अमित कुमार तिवारी द्वारा मांड नदी में अवैध तरीके से हो रहे रेत उत्खनन पर दबिश दी। इस दौरान कार्रवाई करते हुए 10-11 ट्रेक्टरों को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया है। धरमजयगढ़ थाना प्रभारी को लगातर मांड नदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन की सूचना मिल रही थी। जिस पर आज धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही किया गया है।