रायगढ़। एक युवक तेंदु पत्ता तोडऩे के लिए पेड़ पर चढ़ा था, इस दौरान करंट की चपेट में होने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंगारी निवासी पीलांबर राठिया गुरुवार को सुबह परिजनों के साथ तेंदु पत्ता तोडऩे के लिए भलवाही पथरा जंगल गया हुआ था, जहां पेड़ पर चढकऱ पत्ता तोड़ रहा था, इस दौरान पेड़ के नजदीक से गुजर रही 11 केवीके तार के चपेट में आ गया, जिससे जोरदार झटका लगने से वह पेड़ से नीचे गिर गया, ऐसे में परिजनों ने उसे उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
तेंदूपत्ता तोडऩे के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
