रायगढ़। बुधवार को एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, इससे उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से जख्मी हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के फरसाबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनगांव निवासी आनंद पैंकरा पिता बीरेश्वर साय (36 वर्ष) बुधवार को सुबह करीब 6 बजे बाइक से अपनी बहन के घर कुनकुरी जाने के लिए निकला था, इस दौरान गांव के नजदीक पहुंचा ही था कि उसकी बाइक की गति अपेक्षाकृत तेज होने से बाइक को संभाल नहीं पाया और अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गिर कर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो सकी सूचना उसके परिजनों को दिया, इससे परिजन उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने जांच किया तो उसके सिर में गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया, जिसे रायपुर लेकर जा रहे थे, इस दौरान बुधवार शाम करीब पांच बजे चंद्रपुर के पास पहुंचे तो उसकी तबीयत काफी नाजुक होने लगी, इससे उपचार के लिए वापस रायगढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
बाइक से गिरकर युवक की मौत
