रायगढ़। कलम में बहुत ताकत होती है। बस शर्त यह है कलम का उपयोग जनहित और लोकहित में किया जा रहा हो। फिर चाहे वह कलम प्रशासनिक अधिकारियों के हो या फिर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का, कलम की नोक जब न्याय के लिए टेढ़ी होती है फिर पीडि़त को इंसाफ पाने से कोई नहीं रोक सकता है। वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के अमानवीय कृत दो बच्चों के टीसी देने के एवज में उसके मां से 6 लाख 15 हजार के मांग करने के संबंध में खबर का प्रकाशन किया था। आवेदिका के आवेदन पत्र और मीडिया खबर के माध्यम से जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने की अपेक्षा के बाद रायगढ़ जिला शिक्षा विभाग हरकत में आया है और वैदिक इंटरनेशनल स्कूल को तत्काल प्रियंका पांडेय पति स्वर्गीय विनय पांडेय के दोनों बच्चों का टी.सी. देने को तत्काल निर्देशित किया है।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ जिला पंचायत परिसर, छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ ने पत्र क्रमांक/2443 जारी कर संचालक / प्राचार्य वैदिक इंटरनेशनल स्कूल पटेलपाली जिला रायगढ़ को पीडि़त परिवार को टी.सी. प्रदाय करने को कहा है। संदर्भित पत्र के माध्यम से आवेदिका श्रीमती प्रियंका पाण्डेय पति स्व. विनय पाण्डेय ग्राम टाड़ापारा (गोरपार, खरसिया) के दोनों बच्चे विभोर पाण्डेय कक्षा 10 वीं एवं विशेष पाण्डेय कक्षा-8 वीं का आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण फीस माफ कर टी.सी. प्रदाय करने संबंधी पत्र जारी किया गया था, परन्तु आज पर्यन्त आपके द्वारा आवेदिका को टी.सी. प्रदाय नहीं किया गया है। आपको निर्देशित किया जाता है कि आवेदिका के दोनों बच्चों को तत्काल टी.सी.प्रदाय कर कलेक्टर महोदय एवं इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
वैदिक स्कूल पर गिरी कार्यवाही की गाज, दोनों बच्चों को तत्काल टीसी देने का फरमान
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने लिया संज्ञान, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया पत्र
