खरसिया। जिले मे जल एवं भूमि संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान पलन के अंतर्गत जल संकल्प अभियान प्रारंभ किया गया है इसके तहत जिला प्रशासन के तत्वाधान मे बुधवार को खरसिया विकासखंड के ग्राम बोतल्दा मे जल जागृति शिविर एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे ग्रामीणो को जल सरंक्षण के महत्व को उजागर करते हुये कहा गया कि जल एक अनमोल संसाधन है, आने वाले पीढिय़ो के उज्जवल भविष्य के लिये जल को संरक्षण करना जरूरी है। इसी परिपेक्ष्य मे इस तरह का आयोजन कर जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व को बताया जा रहा है। उन्होने जल स्त्रोतो के साथ साथ पानी के स्त्रोतो के रिचार्ज करने वाली नालो, जल वितरिकाओ, तालाबो, झिरिया, नालिकाओ को भी स्वच्छ रखने का संदेश दिया ताकि जल स्तर बना रहे।इस अवसर पर भारत सरकार के जल शक्ति, मंत्रालय द्वारा वाटर हीरो के रूप में सम्मानित जल पहरी नीरज वानखेड़े द्वारा मनोरंजक तरीको से भूमि एवं जल संचयन के तरीको से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इसमे उन्होने वीडियो खेल एवं मॉडल के माध्यम से ग्रामीणो को जल संरक्षण के तरीको को जानकारी दी। उन्होने लाइव मॉडल के माध्यम से जल संरक्षण की आवश्यकता को प्रदर्शित कर लोगो को इसके महत्व को दर्शाया। उन्होने सोख्ता गडड़ा, बोर रिचार्ज, वाटर हार्वेस्टिंग, डिप सीसीटी, गेबियन स्ट्रक्चर, एलबीएस, मेढ़ बंधान आदि जल संरक्षण के तरीको की ग्रामीणो को जानकारी दी। इस कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण जन शामिल हुये। इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविंद्र गबेल जनपद उपाध्यक्ष डॉ हितेश गबेल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार देवांगन जनपद पंचायत अधिकारी दीपक पटेल सीओ मनरेगा वीरेंद्र डनसेना अन्य सभी विभाग के अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही।