रायगढ़। वर्षो से सी ए स्टूडेंट एवं सी ए प्रोफेसनल्स की प्रतीक्षा आज समाप्त हुई, क्योंकि द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया का छत्तीसगढ़ मे चौथी बड़ी ब्रांच रायगढ़ में खुलने जा रहा है। रायगढ़ ब्रांच का 11 अगस्त रविवार को शुभारंभ होगा, इसका मुख्य कार्यक्रम अग्रोहा धाम में दोपहर 12 बजे किया जाएगा।
मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी और कार्यक्रम के विशिष्टि अतिथि द इस्ट्यिूट्ट ऑफ चार्टड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रनजीत कुमार अग्रवाल और आईसीएआई के उपाध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा होंगे। आईसीएआई रायगढ़ ब्रांच के मैनेजिंग कमिटी के चेयरमैन सीए बालकीशन केडिया, वॉइस चेयरमेन सीए आलोक कुमार अग्रवाल , सचिव सीए अरूण कुमार अग्रवाल रहेंगे।
इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से सीपीई सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आईसीएआई से जुड़ी एथिकल स्टैंडर्ड्स बोर्ड , कोड ऑफ इथिक्स एवं टैक्सेशन संबंधित सीपीई सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में सीए अनुज गोयल, सीए आयुष जैन एवं सीए आलोक कुमार अग्रवाल संबोधित करेंगे, इसमें चार्टड एकाउंटेंट और सीए से जुड़े स्टूडेंट्स जो की छत्तीशगढ़ के विभिन्न हिस्सों से शामिल होंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सीए राहुल अग्रवाल द्वारा दी गई।
आईसीएआई के रायगढ़ ब्रांच का शुभारंभ आज
छत्तीसगढ़ का चौथा ब्रांच होगा रायगढ़, अग्रोहा भवन में आज शुभारंभ कार्यक्रम
