रायगढ़। विगत दिनों में राउरकेला उड़ीसा में राष्ट्रीय स्तरीय ओपन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियशिप का आयोजन किया गया था जिसमें रायगढ़ जिले के बहुत से खिलाडिय़ों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया हुआ था उक्त प्रतियोगिता में अलग – अलग जगहों से 11 आयु वर्गों व 5 विधाओं में योग प्रदर्शन के लिए 23 राज्यों से खिलाड़ी आए हुए थे जिसमें रायगढ़ के खिलाडिय़ों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 16 खिलाडिय़ों ने उचित स्थान के साथ मेडल प्राप्त किया । चेतन साहू ( गोल्ड), श्रीमती दिव्या पांडेय(गोल्ड), बृजेश शर्मा (गोल्ड),अमन सिंदर(गोल्ड) गोविंद बरेठ (गोल्ड), अक्षत गौतम ( गोल्ड), आरना दूबे ( गोल्ड), गुलशन वैष्णव ( सिल्वर), सायनदीप जैना (सिल्वर), अथर्व पटनायक ( सिल्वर), श्रीमती राजश्री शर्मा ( ब्रॉन्ज), राजवीर सिंह( ब्रॉन्ज),अनुपम सामंता( ब्रॉन्ज), उद्धव बारीक ( ब्रॉन्ज), प्रशांत समांतराय ( ब्रॉन्ज), एवं कोच के रूप में लीलाधर बरेठ ने उक्त प्रतियोगिता में भूमिका निभाई उक्त सभी योगासन खिलाडिय़ों को रायगढ़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सम्मान समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सभापति न.पा.नि. डिग्रीलाल साहू एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद श्रीमती नेहा देवांगन, संतोष साहू, मुक्तिनाथ बबुआ एम.आई.सी सदस्य, अमित शर्मा एम.आई.सी सदस्य, जय कुमार यादव संस्थापक रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन समारोह में उपस्थित रहे।