बिलासपुर। महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सेटलमेंट क्षेत्र में स्वच्छता, सुरक्षा, अधोसंरचना विकास तथा अन्य सुधारात्मक कार्यों हेतु एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें प्रधान मुख्य इंजीनियर, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस सीमित के सदस्य हैं। इस कड़ी में आज दिनांक 28 अप्रैल, 2025 को एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सेटलमेंट क्षेत्र में स्वच्छता, सुरक्षा, अधोसंरचना विकास तथा अन्य सुधारात्मक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले रेल कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षकों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू के करकमलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित कर्मचारियों में श्री राकेश कुमार रमन, श्री गजानंद, श्री धरम राज मनहर, श्रीमती अनीता बाई (चिकित्सा विभाग से), श्री एस. के. त्रिपाठी एवं श्री आर. के. बेरिया (विद्युत विभाग से) तथा श्री महेंद्र प्रताप सिंह, श्री एस. आर. चौधरी एवं श्री एस. के. निर्मलकर (इंजीनियरिंग विभाग से) शामिल है। इन कर्मचारियों के अनुकरणीय कार्यों से सेटलमेंट क्षेत्र में न केवल स्वच्छता एवं संरचनात्मक सुधार हुए हैं, बल्कि समग्र कार्य संस्कृति में भी सकारात्मक परिवर्तन आया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने इन कर्मियों के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के समर्पित कार्यों की अपेक्षा व्यक्त की है।