धरमजयगढ़। जिले के मड़वाताल घाट में रविवार को फिर एक वाहन पलट गया। इस वाहन में महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। यह घटना कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह धरमजयगढ़ के निवासी सुमन सोनू, प्रीति सोनू और 4-5 बच्चे इको वाहन में सवार होकर किलकिला मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे मड़वाताल घाट के पास पहुंचे, वाहन की तेज रफ्तार की वजह से मोड़ पर यह अनियंत्रित हो गया और घाट में पलट गया। घटना के बाद वाहन में अफरा-तफरी मच गई। जब आसपास के लोगों ने वाहन को पलटा हुआ देखा, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पुलिस जवान पहुंचे और सभी सवारियों को सुरक्षित वाहन से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि घटना से किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची और सभी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद सभी लोगों को धरमजयगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां मामूली चोट के कारण प्राथमिक इलाज के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।
तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस
कापू थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वाहन में बड़े और बच्चे सवार थे, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि चूंकि यह घटना वाहन चालक की लापरवाही के कारण हुई थी, इसलिए अभी तक थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, यदि रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मड़वाताल घाट में लगातार हो रही दुर्घटनाएं
मड़वाताल घाट में लगातार वाहनों के पलटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को भी एक गिट्टी से भरी हाईवा जो बलरामपुर से कापू के चाल्हा जा रही थी, वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गिट्टी के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह पहली घटना नहीं है, इस घाट पर पहले भी इस तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
मड़वाताल घाट में फिर पलटा वाहन
बाल-बाल बचे लोग, मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे
