रायगढ़। तीन माह पहले एक युवती ने प्रेम विवाह की थी, इस दौरान उसका प्रेमी पति अचानक कहीं गायब हो गया, जिससे दुखी महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिला के धुरकोट निवासी संतोष प्रधान करीब तीन साल पहले उसकी जिंदल कंपनी में लेबर का करने के लिए आया था, जहां काम शुरू करने के बाद अपने पत्नी बच्चों को लेकर कोतरारोड थाना क्षेत्र के चिराईपानी में किराए के मकान में रहने लगा, इस दौरान उसकी भतीजी सरोज प्रधान (19 वर्ष) मकान मालिक के बेटा ओमिका रघुवंशी से प्रेम संबंध हो गया, जिससे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। ऐसे में युवती के परिजनो ने देखा कि लडक़ा बिजली मिस्त्री है और खुद का मकान भी है तो इनकी जिंदगी अच्छी चलेगी, जिससे दोनों परिवार ने मिलकर इनकी करीब तीन माह पहले शादी करा दी। इसके बाद लडक़ी का परिवार उस मकान को छोडकऱ मोहल्ले में ही दूसरे मकान को किराए में लेकर रहने लगा। इस दौरान लडक़ा-लडक़ी दोनों दांपत्य जीवन खुशहाल व्यतीत करने लगे। इस दौरान इन दोनों के बीच में क्या बात हुई कि अंमिका रघुवंशी अचानक तीन सिंबर को कहीं लापता हो गया। जिससे उसके परिजनों ने गुम इंशान की शिकायत कोतरारोड थाना में दर्ज कराया। इस दौरान लडक़ी के परिजनों ने लडक़ी को सप्ताहभर पहले अपने घर लेकर आ गए। जिससे वह अपने परिजनेां के साथ रह रही थी। इस दौरान सोमवार को सुबह उसके परिजन अपने काम में चले गए, जिससे लडक़ी अकेला घर में थी। इस दौरान उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। जिससे शाम करीब तीन बजे जब परिजन घर पहुंचे तो इसकी सूचना कोतरारोड पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज कर शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां मंगलवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
पत्नी के मौत के बाद वापस आया पति
सरोज रघुबंशी जब फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना जब ओमिका रघुबंशी को मिली तो मंगलवार को सुबह अपने आप कोतरारोड थाना पहुंच गया, जिससे पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि ओमिका रघुबंशी किसी अन्य लडक़ी के साथ लापता हुआ था, लेकिन अब पुलिस जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं पुलिस दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर जांच कर रही है।
पति के गायब होने से नवब्याहता ने फांसी लगाकर दी जान
तीन माह पहले ही हुई थी प्रेम विवाह
