धरमजयगढ़। जिले में धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले राशन दुकान में बीते लंबे समय से गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही थी। शनिवार को ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने स्व सहायता समूह के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ लाखों रुपए के सरकारी राशन के बड़े फर्जीवाड़े में एफआईआर दर्ज कर लिया है। केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दोनों महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक़ बंधनपुर, कापू और लिप्ती गांव में संचालित राशन दुकानों में करीब 8 लाख रुपए के सरकारी राशन सामग्री की हेराफेरी की गई है।
इस मामले में खाद्य अधिकारी की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि मैं सुधा रानी चौहान खाद्य निरीक्षक के पद पर कापू में पदस्थ हूं। इंदिरा स्व सहायता समूह बंधनपुर अध्यक्ष श्रीमती मंजु कुर्रे एवं सचिव सुमित्रा कुर्रे के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान बंधनपुर, कापू व लिप्ती में संचालन के दौरान कुल चावल 180.12 क्विंटल, शक्कर 3.64 क्विंटल, नमक 5.40 एवं चना 6.17 क्विंटल का व्यवपर्तन किया गया है। जिसका आर्थिक लागत कुल 799518.03 रूपए है। इंदिरा स्व सहायता समूह बंधनपुर अध्यक्ष श्रीमती मंजु कुर्रे एवं सचिव श्रीमती सुमित्रा कुर्रे दोनों निवासी बंधनपुर थाना कापू के विरूद्ध अपराध धारा 316(5), 3(5) बीएनएस एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 /7 के तहत अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
राशन घोटाले में अध्यक्ष-सचिव गिरफ्तार
सुपुर्द किए गए सरकारी राशन के व्यपवर्तन का आरोप \
