रायपुर। महादेव सट्टा पैनल से सट्टा खिलाते 7 सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून में रेड मारकर यह कार्रवाई की है। आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश का बाकी अन्य छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके के पास से 45 मोबाइल फोन समेत 25 लाख का माल बरामद किया है।
रायपुर स्स्क्क डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि, पुलिस को देवेंद्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे 13 अप्रैल को एक युवक सट्टा खिलाते हुए मिला। युवक का नाम निखिल वाघवानी निवासी न्यू राजेंद्र नगर था। आरोपी से पूछताछ की गई। इससे मिले इनपुट के बाद पुलिस ने कोलकाता और गुवाहाटी में रेड मार्केट 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से करीब 30 लाख रुपए का माल बरामद हुआ था। पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो देहरादून में सट्टा संचालन का पता चला। इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने उत्तराखंड के देहरादून में एक होटल की रेकी की। फिर रेड मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह सभी आरोपी महादेव एप के पैनल ष्टक्रढ्ढष्ट्य क्र्र्चंं 89 से सट्टा खिला रहे थे। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल और लैपटॉप में सबूत भी मिले। इस मामले में पुलिस ने 45 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, दो राउटर, 4 बैंक एटीएम कार्ड, दो पावर एक्सटेंशन बोर्ड समेत करीब 25 लाख रुपए का माल बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि पैनल का मुख्य सरगना आजाद चौक रायपुर निवासी शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली और अभिषेक उर्फ बाबू को चिन्हित किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
महादेव सट्टा एप पैनल से सट्टा खिलाते 7 सटोरिए गिरफ्तार
45 मोबाइल समेत 25 लाख का माल बरामद
