खरसिया। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देश के परिपालन में जिलाधीश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला शिक्षाधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में विकास खण्ड-खरसिया के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में अंगना में शिक्षा- पढ़ई तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार को शा.प्रा.शाला पामगढ़ में अंगना म शिक्षा के अंतर्गत पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विकासखंड श्रोत समन्वयक प्रदीप साहू की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। जिसमे संकुल प्राचार्य प्रेमसागर तिवारी, संकुल समन्वयक लीलाम्बर डनसेना, प्रा.शाला प्रधानपाठक भुनेश्वरी मंथन तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। वहीं कार्यक्रम के मुख्यअथिति के रूप में जनपद पंचायत खरसिया के उपाध्यक्ष डॉ.हितेश गवेल अध्यक्ष स्थाई शिक्षा समिति की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में आरती लक्ष्मी पटेल जनपद सदस्य तथा शांति महिपाल पंकज जनपद सदस्य, रामनारायण पटैल, मनहरण पटैल, श्रीधर पटैल ग्राम गणमान्य, प्रा.शाला पामगढ शाला विकास समिति के अध्यक्ष चन्द्रकांत पटैल तथा अन्य गणमान्य ग्रामवासियों तथा पालकों की उपस्थिति रही। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष 25 अप्रैल क़ो पढ़ई तिहार का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत कक्षा पहली में भर्ती लेने वाले नौनिहाल बालवाड़ी के बच्चों और उनकी माताओं के साथ बहुत सारी रोचक गतिविधियाँ संपन्न कराई जाती हैं। जिनको वह आसानी से गर्मी की छुट्टियों मे अपने घर मे उपलब्ध संसाधनों से जैसे आलू -प्याज़, कंकड़- पत्थर, कपड़े के छोटे टुकड़े, फल-फूल पत्तों की मदद से बच्चों के साथ संपन्न करा सकें और उन्हें स्कूल के माहौल से जोड़ते हुए उनकी छोटी-छोटी अवधारणाओं- जैसे जोड़ घटाव, छोटा-बड़ा, मोटा-पतला, कम-ज्यादा, कहानी-कविता, चित्र पठन आदि को समझा सकें। जिससे जब बच्चा पहली कक्षा में आये तो उसे सब नया न लगे बल्कि सब जानी पहचानी चीजें लगें। इस बार पढ़ई तिहार में बच्चों को गतिविधियां कराने के लिए 9 काउंटर बनाये गये थे, जिनमे बच्चों की माताओं ने उनको खेल-खेल मे रोचक गतिविधियाँ संपन्न कराईं।
तिलक लगाकर बालकों का स्वागत
सर्वप्रथम मुख्यअतिथि डॉ.हितेश गवेल के द्वारा बालवाड़ी के बच्चों का तिलक लगाकर और पुष्पगुच्छ तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया, पश्चात् सभी बालवाड़ी बच्चों से उनकी माताओं के द्वारा शिक्षकों के निर्देशानुसार सभी काउंटर पर जाकर गतिविधियाँ संपन्न कराई गयीं, जिसका सभी बच्चों, माताओं और उपस्थित गणमान्यों ने भरपूर आनंद लिया। सभी को ये गतिविधियाँ बहुत उपयोगी तथा मज़ेदार लगी। इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में शिक्षक, पालक तथा ग्रामवासी शामिल हुए। उद्बोधन स्वरुप महोदय डॉ. हितेश गवेल, बी.आर.सी. प्रदीप साहू, प्रधान पाठक भुनेश्वरी मंथन तथा विशिष्ट अतिथियों के द्वारा भी ग्रामवासियों तथा बच्चों को सम्बोधित किया गया। डॉ.गवेल के द्वारा विशेष रूप से अपने स्कूल और कॉलेज तथा मेडिकल कॉलेज के अनुभवों को जोड़ते हुए सफलता प्राप्त करने के तरीके को बताया गए। कार्यक्रम के अंत में बालवाड़ी के बच्चों, पालकों एवं ग्रामवासियों को स्वल्पाहार कराया गया।
9 काउंटरों में हुई विविध गतिविधियां
काउंटर नम्बर 1में सपोर्ट कार्ड वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमे बच्चों का नाम एंट्री करके उसे एक कार्ड दिया जाता है। वह बच्चा उस कार्ड को लेकर प्रत्येक काउंटर पर जाता है और निर्देशानुसार गतिविधि संपन्न करके एंट्री करवाता है। वहीं काउंटर नम्बर 2 में संतुलन बनाकर चलना तथा कूदना सिखाया गया। काउंटर नम्बर 3 मेंपेपर फोल्डिंग, काउंटर नम्बर 4 में मिलान व रंग पहचान, काउंटर नम्बर 5 में वर्गीकरण व क्रम से लगाना। काउंटर 6 में चित्र वाचन, अक्षर, शब्द, अनुच्छेद पढऩा सिखाया गया। वहीं काउंटर नम्बर 7 में आकार पहचान, वस्तुओं को गिनना सिखाया गया। काउंटर नम्बर 8 में संख्या व अंक पहचानना, जोड़-घटाव तथा काउंटर नम्बर 9 में बच्चों का कोना- जिसमें रंग भरना, चेहरे के हावभाव पहचानना और लिखना जैसी रोचक गतिविधियों को शामिल किया गया।
खरसिया में उत्साह के साथ मनाया गया पढ़ई तिहार
डॉ.गवेल ने बच्चों को बताए सफलता के टिप्स
