बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधिकृत वेंडरों के माध्यम से गाडियों तथा स्टेशनों में गुणवत्तायुक्त खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। स्टेशनों एवं गाडियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई खानपान की गुणवत्ता को बरकरार रखने तथा उसमें लगातार सुधार हेतु वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा गाडियों तथा प्रमुख स्टेशनों में अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम हेतु नियमित रूप से खानपान जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी संदर्भ में आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 में बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री एस भारतीयन के नेतृत्व में वाणिज्य निरीक्षक, वाणिज्य पर्यवेक्षक व टीम द्वारा औचक खानपान जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 24 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध नियमानुसार 32405 रुपए का जुर्माना लगाते हुए आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की गई।
इस जांच अभियान के दौरान हीराकुंड एक्सप्रेस में एक गंभीर अनियमितता का भी खुलासा हुआ। ट्रेन में कार्यरत ओबीएचएस (ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस) सुपरवाइजरों द्वारा तीन व्यक्तियों को अवैध रूप से यात्रा कराते हुए पकड़ा गया। संबंधित सुपरवाइजरों ने उक्त व्यक्तियों से पैसे लेकर उन्हें अपना यूनिफॉर्म पहनाकर ट्रेन में चढ़ाया था, जिससे वे वैध कर्मचारियों के रूप में यात्रा कर सकें।
जांच टीम द्वारा इन तीनों अवैध यात्रियों से 5410 रूपये जुर्माना वसूला गया तथा संबंधित ओबीएचएस सुपरवाइजरों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हवाले किया गया। इस प्रकार की गतिविधियों पर रेलवे अत्यंत गंभीर हैं तथा सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि बिलासपुर मंडल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए नियमित रूप से निगरानी अभियान चलाता रहेगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हीराकुंड एक्सप्रेस में पकड़े गए तीन अवैध यात्री
अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम हेतु बिलासपुर स्टेशन पर चलाया गया औचक खानपान जांच अभियान
