सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय, यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु के प्रेस अधिकारी आलोक सिंह की बेटी अमीषा सिंह की शादी सोमवार को रायगढ़ के रेड क्वीन मैरिज गार्डन में धूमधाम से संपन्न हुई। वर वधु को आशीर्वाद देने मुख्य मंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ ही साथ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल के साथ ही साथ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पंकज झा, पूर्व सांसद रणविजय सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, रामप्रताप सिंह, सांसद राधेश्याम राठिया, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी दिव्यांग कुमार पटेल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, श्रीकांत सोमावार, गुरुपाल भल्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल के साथ ही साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी इस विवाह समारोह में सम्मिलित हो आलोक सिंह की बेटी अमीषा सिंह को आशीर्वाद प्रदान कियें।