रायगढ़। अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा आश्रम द्वारा राहगीरों के लिए शुद्ध शीतल पेयजल का वितरण किया जायेगा।नटवर स्कूल के सामने तोड़ा राम जोगी प्रतिमा के समीप अघोरेश्वर भगवान राम के छाया चित्र में विधिवत पूजा अर्चना कर प्याऊ का आज शुभारंभ किया गया। विदित हो अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा की गतिविधियां पीडि़त मानव की सेवा हेतु समर्पित है। विगत डेढ़ दशक से आश्रम के तत्वाधान में गर्मी के दिनों में भीषण गर्मी के मद्देनजर प्याऊ के जरिए शीतल पेयजल वितरण किया जाता है। पेयजल की समुचित व्यवस्था से राहगीरों को राहत मिलती है। प्याऊ के अंदर पानी की ठंडा रखने के लिए मिट्टी के घड़ों की व्यवस्था की गई है इन घड़ों को बालू के ऊपर रखा गया है ताकि मिट्टी के घड़ों को ठंडा रखा जा सके। राहगीरों को पानी के साथ गुड़ भी मुहैया कराया जा रहा ताकि लू से बचाव किया जा सके।,
15 वर्षो से हो रहा प्याऊ के जरिए पानी का वितरण
गर्मी के दिनों में अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा द्वारा पिछले 15 वर्षों से शीतल पेयजल हेतु प्याऊ के जरिए राहगीरों को पानी का वितरण किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से शहर आने वाले राहगीरो की प्यास बुझाने के लिए यह प्याऊ मददगार साबित हो रहा है। प्याऊ के अलावा अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में सरस्वती प्रतिमा के समीप शक्ति गुड़ी चौक एवं कबीर चौक में दो वाटर फ्रिजर भी लगाया गया है।इनके जरिए वर्ष भर राहगीरी के लिए पेयजल उपलब्ध होता है। आने वाले दिनों में जुट मिल क्षेत्र में स्थित गोगा मंदिर चौक में भी शुद्ध एवं ठंडे पेयजल हेतु प्याऊ का शुभारंभ किया जाएगा।
अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में प्याऊ का शुभारंभ
