रायगढ़। शुक्रवार रात को मेला देखने आए ग्रामीण को एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नकना में शुक्रवार को मेला लगा था, इससे सीतापुर निवासी अजय कुमार (42 वर्ष) अपने साथियों के साथ मेला शामिल होने के लिए ग्राम नकना आया था, इस दौरान उसने अपनी बाइक को सडक़ किनारे खड़ी कर पैदल ही मुख्य मार्ग से मेला स्थल की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक युवक बाइक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए आया और अजय कुमार को जोरदार ठोकर मारते हुए खुद बाइक समेत जा गिरा, जिससे अजय कुमार को गंभीर चोट लगी साथ ही बाइक चालक भी घायल हो गया था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को धरमजयगढ़ अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया वहीं बाइक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। शनिवार को परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत, बाइक चालक गंभीर
बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत, बाइक चालक गंभीर
