बिलासपुर। तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आज डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। डोंगरगढ़ स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत यात्री सुविधाओं के विकास कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को आधुनिक और उन्नत बनाया जा रहा है। डोंगरगढ़ स्टेशन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां बमलेश्वरी देवी जी का मंदिर स्टेशन के समीप ही स्थित है। वर्ष भर देशभर से लाखों श्रद्धालु मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन हेतु यहां आते हैं, जिसके कारण स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। ऐसे में स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधाओं का विकास अति आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान तरुण प्रकाश ने स्टेशन परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किया जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्राप्त हों और उनकी यात्रा अधिक सुखद बन सके। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत डोंगरगढ़ स्टेशन को एक आधुनिक, सुविधा-सम्पन्न और यात्री केंद्रित मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों एवं तीर्थयात्रियों को एक सुलभ और सुखद यात्रा का अनुभव मिल सके। इस अवसर पर मुख्यालय एवं नागपुर मंडल के अधिकारीगण एवं अन्य रेलवे कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा डोंगरगढ़ स्टेशन का निरीक्षण
