बरमकेला। के धूमाभाठा में श्रमजीवी पत्रकार संघ और श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ। यह शिविर श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देशानुसार एवं जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक के मार्गदर्शन में बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष कबीर दास मानिकपुरी व पत्रकार साथियों ने गरिमामयी माहौल में आयोजित किया। जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, यशवंत ठाकुर संभाग सचिव, मोहन नायक जिला उपाध्यक्ष, गोपेश द्विवेदी सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, भरत अग्रवाल संरक्षक, केज़ार अली जिला कोषाध्यक्ष, राजू नायक का सानिध्य मिला। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. रुपेश पटेल हड्डी रोग विशेषज्ञ और डॉ. राकेश शर्मा एमडी मेडिसिन एवं श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल के चिकित्सक स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। दोनों डॉक्टरों ने सैकड़ों ग्रामीणों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया साथ ही जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया।
इस अवसर पर जिपं सदस्य कैलाश नायक ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण इलाकों के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। ऐसे कई लोग हैं जो आर्थिक तंगी के कारण शहरों में इलाज करवाने नहीं जा सकते। इस तरह के शिविर से उन्हें अपने ही गांव में विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार का अवसर मिलता है। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निरंतर मार्गदर्शन में जिले भर में पत्रकारिता के साथ समाज सेवा के कार्य भी पत्रकार साथी कर रहे हैं।
इससे पूर्व सारंगढ़ में गोपेश द्विवेदी कनकबीरा में जिला महासचिव रामकुमार थूरिया और बरमकेला में कबीर दास ने इस तरह का आयोजन किया है बहुत जल्द वनांचल क्षेत्र डोंगरीपाली, बिलाईगढ़ विधान सभा में भी जनहित के कार्य आयोजित होंगे। बरमकेला ब्लाक के सभी पत्रकार साथी बधाई के पात्र हैं सभी अतिथियों, चिकित्सा स्टाफ राधा कृष्ण हॉस्पिटल, संघ के पदाधिकारी पत्रकार साथी ग्रामीण जन मितानीन और सभी सहयोगियों का विशेष आभार है। पत्रकार मोहन नायक ने कहा कि यह पहल ग्रामीण इलाकों के लिए अत्यंत सराहनीय है।आम तौर पर मरीजों को शहरों में महंगे इलाज के लिए जाना पड़ता है, लेकिन इस शिविर में विशेषज्ञ डॉ. ने जांच कर नि:शुल्क दवाई वितरण किया, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभ मिला। शिविर में डॉ. रुपेश पटेल (हड्डी रोग विशेषज्ञ) और डॉ. राकेश शर्मा (एमडी मेडिसिन) ने सैकड़ों मरीजों का इलाज किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और इस तरह के सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने की अपील की गई। अंत में ब्लॉक अध्यक्ष कबीर दास ने सभी आगंतुक जनों का आभार व्यक्त किया।
श्रमजीवी पत्रकार संघ व श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
