बीजापुर। थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस पार्टी पर आईइडी विस्फोट में शामिल 7 माओवादी को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से विस्फोटक जब्त किया गया. इस कार्रवाई में थाना उसूर, कोबरा 201, 205, 206, 210 एवं सीआरपीएफ196 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल रही. गिरफ्तार नक्सलियों में बामन माड़वी (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) पिता भीमा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर. सोढ़ी हिड़मा (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर) पिता हड़मा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर. बारसे अंदा (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य) पिता बारसे देवा उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर. बारसे हड़मा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता बारसे मुया उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर. देवेन्द्र रवा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता भीमा उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर. इरपा अर्जुन (संघम सदस्य) पिता चन्दरू उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला माडुलपारा थाना उसूर. सुक्का ओयाम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य)पिता मासा उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी भुसापुर स्कूलपारा थाना उसूर शामिल है.
ग्रामीण की हत्या में शामिल 6 माओवादी गिरफ्तार
वहीं थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए में थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत पुतकेल के ग्रामीण और मारूड़बाका के ग्रामीण की हत्या में शामिल 6 माओवादी गिरफ्तार किया. बासागुड़ा थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार नक्सलियों में कोसा ऊर्फ जागेश कुंजाम (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष) पिता कोसा उम्र 28 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर. कोसा माड़वी ऊर्फ बोल्ली (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता नन्दा उम्र 22 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर. बण्डी माडवी ऊर्फ राजेश (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य) पिता देवा उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर. देवा मुचाकी (ग्राम टेकमेटला डीएकेएमएस उपाध्यक्ष) पिता कोसा मुचाकी उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर. माड़वी जोगा पिता गुडरा उम्र 38 वर्ष निवासी निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर. देवा मुचाकी (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता सुकड़ा उम्र 24 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर शामिल है.
डीआरजी जवानों ने 25 लाख की ईनामी नक्सली रेणुका को मार गिराया
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा-बीजापुर जिला के सरहदी नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार इलाके में आज सुबह डीआरजी के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 लाख की ईनामी डीकेएसजेडसी मेंबर गुम्माडिवेली रेणुका उर्फ भानु को मार गिराया. इनकाउंटर से लौटते समय जवानों का हौसला हाफजाई करने डीआईजी कमलोचन कश्यप पहुंचे थे.नक्सली संगठन में एक बड़ी जिम्मेदारी का पद होता है, जो मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के नक्सल ग्रस्त इलाकों में सक्रिय है.। यह स्पेशल जोनल कमेटी बड़े फैसले लेने वाली क्षमता रखती है, जो नक्सली गतिविधियों की योजना, रणनीति और संचालन की देखरेख करती है. इस कमेटी के सदस्य (डीकेएसजेडसीएम) संगठन के अंदर महत्वपूर्ण पदों पर होते हैं, और उन्हें बड़े ऑपरेशनों की जिम्मेदारी दी जाती है.
1 लाख के इनामी समेत 13 नक्सली गिरफ्तार
1 लाख के इनामी समेत 13 नक्सली गिरफ्तार
