नारायणपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह जात्रा ने गत दिवस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाये गये। उपस्थिति रजिस्टिर में गायब स्टाफ के हस्ताक्षर मिला है। इस पर सीएमएचओ ने एक दिन की वेतन कटौती और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। अस्पताल में जननी वार्ड का निरीक्षण किया। प्रसव रूम का निरीक्षण किया उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जननी वार्ड में नर्सों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली डॉ जात्रा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर में और भी अन्य कमियां पायी गई, उन्हें दूर करने के लिये अधिकारी, कर्मचारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ संजय भगत ने स्टाफ की कमी की समस्या बताते हुए ओ पी डी में दिक्कत के बारे में जानकारी दी इस पर डॉ जात्रा ने कहा कि परिस्थिति के अनुसार उप स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की सेवा आप ले सकते है। डॉ जात्रा ने सभी आपातकालीन दवाओं का भंडारण और सीजी एमएससी से ऑनलाइन मांग करने के निर्देश दिए।डॉ. जात्रा ने लैब में संभावित सभी प्रकार के टेस्ट करने एवं सिकल सेल के मरीजों का एलेक्ट्रोफोरेसिस जांच सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने भर्ती मरीजों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी को व्यवस्थित रखने और सभी प्रकार की आपातकालीन स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने और तत्काल स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दिए गए। स्थानीय जनप्रतिनिधि नारायणपुर ने डॉ जात्रा को अस्पताल में एम बी बी एस डॉक्टर की मांग रखी,नारायणपुर उप सरपंच संजय बंग ने सीबीसी मशीन को कुनकुरी से वापस भेजने की मांग की,फार्मासिस्ट को सप्ताह में 3 दिन के बजाए पूरा सप्ताह में सेवा देने की बात कही या तो इसे यंहा से हटा कर दूसरा फार्मासिस्ट की मांग रखी।