जशपुर। जिले के कुनकुरी में मयाली नेचर पार्क में बुधवार को एक नाव पलट गई। नाव में 6 लोग सवार थे, जिनमें एक महिला और 5 पुरुष शामिल थे। बताया जा रहा है सेल्फी लेने के दौरान सभी एक तरफ खड़े हो गए और बैलेंस बिगडऩे से नाव पलट गई।
पानी में गिरते ही लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। मौके पर मौजूद स्ष्ठक्रस्न और पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब नाव एक तरफ से दूसरी तरफ मुड़ रही थी। इस दौरान सभी यात्री सेल्फी लेने के लिए एक तरफ खड़े हो गए। नाव का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई।
पर्यटकों को अलर्ट रहने की अपील
प्रशासन ने इस घटना के बाद पर्यटकों को अलर्ट रहने की अपील की है। नाव की सवारी के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने और लाइफ जैकेट पहनने की हिदायत दी गई है।
बड़ी संख्या में लोग नेचर कैंप पहुंच रहे
मयाली नेचर पार्क में इन दिनों शिव पुराण कथा का आयोजन चल रहा है। इस वजह से यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बढ़ी हुई है। हादसे से एक दिन पहले ही यहां नेचर कैंप का शुभारंभ किया गया था, जिससे पार्क में भीड़ और बढ़ गई थी।
मयाली नेचर पार्क में पलटी नाव,
लोग थे सवार, सेल्फी लेने सभी एक तरफ झुके, बैलेंस बिगडऩे पर हादसा
