रायगढ़। ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर इंजन के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है।
ग्राम रक्शापाली के रहने वाला करण राठिया (29) के घर मिट्टी पाटने का काम चल रहा है। ऐसे में मंगलवार की सुबह 11 बजे करण अपने ट्रैक्टर से कुरूभांठा के पास तालाब में मुरूम लेने के लिए गया था। यहां ट्रैक्टर में मुरूम लोड कर वापस घर जाने के लिए निकला, तभी कुरूभांठा नाला के पास मोड़ पर ट्रैक्टर का स्टेयरिंग नहीं मुड़ा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वह इंजन के नीचे दब गया और बाहर नहीं निकल सका। घटना को देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना भूपदेवपुर पुलिस को दी गई। पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह ट्रैक्टर के इंजन नीचे से शव को बाहर निकला गया।
कुरूभांठा नाला के पास हुई घटना
इस संबंध में भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम धु्रव ने बताया कि घर के लिए मुरूम लेने गया था। तभी कुरूभांठा नाला के पास हादसा हो गया। घटना के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।
अनकंट्रोल होकर नहर में पलटा ट्रैक्टर
इंजन के नीचे दबकर युवक की मौत, तालाब से मुरूम लेकर लौट रहा था
