सारंगढ़
जिले में हुई झमाझम बारिश

सारंगढ़। जिले में अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज़ हवाओं के साथ बिजली कडक़ने लगी । आसमान में काले बादल छा गए, जिससे दिन में ही अंधेरा सा महसूस होने लगा। हवा इतनी तेज़ थी कि सडक़ किनारे लगे कई पेड़ टूटकर गिर गए । कुछ राहगीर जो वहां से गुजर रहे थे, बाल-बाल बच गए। इस बदलते मौसम ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने के संकेत दिए हैं । लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि तपती धरती को ठंडक मिल सके। किसानों के लिए भी यह बारिश राहत भरी हो सकती है। बिजली की गडग़ड़ाहट और तेज़ हवाओं के बीच मौसम में ठंडक महसूस होने लगी है। झमाझम बारिश से गर्मी से परेशान लोगों के सुकून मिला। 1 घंटे की रसधार बारिश से शहर का कोना-कोना भीग गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन इस बीच बार-बार विद्युत के चले जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।