रायगढ़। जिले के छाल रेंज में तालाब में डूबने से फिर एक हाथी शावक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में बीती रात अपने दल के साथ विचरण कर रहा हाथी शावक पानी पीने जाने के दौरान चितामाड़ा तालाब के पानी में चले जाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह इस घटना की जानकारी उस समय मिली जब तालाब की और गाँव के ग्रामीणों ने पानी में तैरता हुआ हाथी शावक का शव देखा। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। गाँव के ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र में 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा। बताया जा रहा हैं की राजस्व विभाग कि जमीन में बने तालाब हाथी शावक की लाश मिलने की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाने के प्रयास में जुटी हुई है। वन विभाग के मुताबिक आज सुबह 7 बजे पुरूंगा परिसर के कक्ष क्रमांक 550 पी.एफ.से 100 मीटर की दूरी पर ग्राम जामपाली के निजी राजस्व भूमि में स्थित तालाब (चितामाड़ा) में 01 मादा हाथी (शावक) मृत अवस्था में पाया गया। जिसके बाद जिला स्तरीय गठित पशु चिकित्सकों की 03 सदस्यीय समिति के द्वारा मृत जंगली हाथी के शव का विच्छेदन वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष किया गया एवं गड्ढा खोदकर वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में विधिवत् मृत हाथी के शव का कफन-दफन किया गया।
तालब में डुबकर हाथी शावक की मौत
