रायगढ़। विगत 20 सितंबर को ऐतिहासिक 38वें चक्रधर समारोह 2023 के द्वितीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गार्जियन एण्ड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा रायगढ़ के प्रतिभाशाली कला साधक बच्चों ने गार्जियन एण्ड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा रायगढ़ के प्राचार्य श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ,स्कूल प्रभारी शान्ति महंत के मार्गदर्शन तथा समूह नृत्य प्रभारी निर्देशिका श्रीमती प्रीति सोनी एवं श्रीमती रोशनी यादव के कुशल नेतृत्व में समूह नृत्य( गुजराती लोकनृत्य गरबा) की इंद्रधनुषीय मनमोहक शानदार मंचीय प्रस्तुति चौथे क्रम में देकर उल्लेखनीय सहभागिता सुनिश्चित की।
गरबा नृत्य ने मोहा सबका मन
चक्रधर समारोह के सांस्कृतिक मंच के चौथे पंक्ति में गुजराती परंपरा संस्कृति को लोकनृत्य गरबा द्वारा समूह नृत्य के रूप में गार्जियन एण्ड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा, रायगढ़ के प्रतिभाशाली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसे देखकर चक्रधर समारोह स्थल नगर निगम ऑडिटोरियम के दर्शक दीर्घा में उपस्थित अपार जन समुदाय कला पारखियों का तालियों के आशीर्वाद से खूब प्रशंसा और प्रोत्साहन मिला।
जिला प्रशासन ने किया पुरस्कृत
38वें चक्रधर समारोह 2023 सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत समारोह के द्वितीय दिवस गार्जियन एण्ड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों द्वारा समूह नृत्य गुजराती लोकनृत्य गरबा की मंचीय प्रस्तुति कर उल्लेखनीय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु गार्जियन एण्ड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल के समूह नृत्य प्रभारी, निर्देशिका द्वय श्रीमती प्रीति सोनी एवं श्रीमती रोशनी यादव मैम जी को चक्रधर समारोह के मंच में जिला प्रशासन की ओर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया गया।
इन बच्चे ने बिखेरी सतरंगी छटा
चक्रधर समारोह के द्वितीय दिवस आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुजराती लोकनृत्य गरबा समूह नृत्य में गार्जियन एण्ड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा रायगढ़ के प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शित की जिनमें एश्वर्या देहुरी,वर्षा सिदार , ट्विंकल गुप्ता,अर्चना मेहर, प्राची मेहर, श्रेया साहू, पलक देवांगन,बबली पधान , चांदनी श्रीवास, आकाश पटेल,अखिल मिरी,सन्नी पासवान,प्रशांत गुप्ता,नंदिनी चौहान,श्रुति प्रधान,प्रगति गुप्ता,रोशन सिंह , मुख्तार अहमद,शुभांजलि प्रजापति,अलीशा साव के नाम शामिल है जिन्होंने चक्रधर समारोह के मंच पर गरबा नृत्य द्वारा सतरंगी छटा बिखेरी।
टीम को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
38 वें चक्रधर समारोह के मंच पर द्वितीय दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में गार्जियन एण्ड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा के गुजराती पारंपरिक लोकनृत्य गरबा की समूह नृत्य के रूप मनभावन प्रस्तुति हेतु जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा , प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के स्टॉफ वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक विवेक कांबले,सहित समस्त स्टॉफ एवं गार्जियन एण्ड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा रायगढ़ के समस्त स्टॉफ ने समूह नृत्य प्रभारी एवं समूह नृत्य की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।
38 वें चक्रधर समारोह में गार्जियन एण्ड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा गुजराती लोक नृत्य गरबा की शानदार प्रस्तुति
