रायगढ़। देवांगन समाज के तत्वाधान में आयोजित कुलदेवी मां परमेश्वरी के महापुराण ज्ञान कथा ज्ञान के आयोजन में महापौर जीवर्धन चौहान शामिल हुए। कोष्टापारा स्थित देवांगन धर्मशाला में महापुराण कथा आयोजित की गई है। विगत 24 फरवरी को आयोजन का शुभारम्भ जलभरण कलश यात्रा एवं मां परमेश्वरी की मूर्ति स्थापना के साथ शुरू हुआ । व्यासपीठ पर किशन राव जी के द्वारा हर रोज मां परमेंश्वरी महापुराण का कथा वाचन किया जा रहा । आगामी 5 मार्च तक चलने वाले इस महापुराण कथा के छठवे दिन शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में शहर के नवर्निवाचित जीर्वधन चौहान भी शामिल हुये। मां परमेश्वरी की मूर्ति की पूजा अर्चना खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।समाज के लोगों के साथ बैठकर कथा भी सुनी। इस दौरान महापौर जीवर्धन ने कहा कि मां परमेश्वरी की कथा सुनने से मोक्ष का द्वार खुलता है और मानव मन को शांति मिलती है । देवांगन समाज के इस धार्मिक आयोजन को एकजुटता की मिशाल बताते हुए देवांगन समाज से जुड़े पदाधिकारियों को इस वृहद आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान पार्षद डिग्रीलाल साहू, शरद सराफ, सुमित शर्मा, मनीष गांधी, मीनाक्षी देवांगन, गगन कातोरे की मौजूदगी रही।