रायगढ़। बीती रात धान खरीदी केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर की बेतहाशा पिटाई के बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तराईमार में बीती रात गेरसा धान खरीदी केन्द्र के कम्प्यूटर आपरेटर दया साहू का एक युवक के साथ विवाद हो गया। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई और फिर दूसरे शख्स ने दया साहू को इतना पीटा की लहुलूहान हालत में उसे पहले सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले जाया गया जहां उसकी स्थिति में सुधार नही होनें पर मौके पर मौजूद चिकित्सक ने उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर कर दिया।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जब दया साहू को मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया जा रहा था इस बीच रास्ते में ही दया साहू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दया साहू का तराईमार गांव में किसी लडक़ी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से आरोपी ने दया साहू की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो जाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पुलिस अब एक संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ग्रामीणों के बताये अनुसार मृतक गेरसा मंडी मे डाटा ऑपरेटर का काम करता था जिसका गॉव कि लडक़ी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था कल रात मृतक युवती से उसके घर मिलने गया था उसी समय उसके परिजन पहुंच गये और लडक़ी के परिजन लडक़े को लोहे कि राड से बेतहाशा पिटाई कर दिए जिससे युवक कि मौत हो गई है।
एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कमला पूसाम के नेतृत्व मे पुलिस कार्यवाही मे जुटी हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने 2 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत मे ले लिया है। जाँच के बाद हत्या के मामले का खुलासा देर रात या कल किया जा सकता है।
प्रेम प्रसंग में मंडी आपरेटर की हत्या
बेतहाशा पिटाई के कारण हुई मौत, संदेही पुलिस हिरासत में
