रायगढ़। सिंधी समाज के बाबा गोदड़ीवाला धाम के 20 वे स्थापना दिवस एवं वर्सी महोत्सव सामुहिक जनेऊ संस्कार आयोजन के दौरान महापौर जीवर्धन ने शीश नवाया। आयोजन में शामिल होकर महापौर ने बाबा गुरमुखदास साहिब और बाबा गेलाराम साहिब के दरबार में शहर वासियों को खुशहाली को लेकर चादर चढ़ाया इस दौरान पूज्य अम्मा मीरा देवी महंत पुज्य देवपुरी दरबार रायपुर एवं देवी दास बाबा गेलाराम के शिष्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद पंकज कांकरवाल, पार्षद सरिता जायसवाल, छवि देवांगन, उमेश देवांगन, केशव जायसवाल, हेमकांत साहू,सतनाम सिंह के अलावा सिंधी समाज अध्यक्ष अनिल तलरेजा,मनोहर सेहर, किशोर तलरेजा, राजू हिन्दुजा, प्रकाश आहूजा सहित गणमान्य एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। 20 वे स्थापना दिवस पर प्रदेश भर से रायपुर, कोरबा,जलगाव महाराष्ट्र, दुर्ग, तिल्दा,भाटापारा,झरसुगड़ा , बिलासपुर, सिधी मध्यप्रदेश के भक्त गण शामिल हुए।