रायगढ़. लंबे समय से चल रहे सात सूत्रीय मांग को लेकर एक बार फिर से खरसिया रनिंग कर्मचारी 20 फरवरी से भूख हड़ताल पर जा रहे हैं। इस दौरान हड़ताल पर रहते हुए भी मालगाडिय़ों का परिचालन करेगे। उल्लेखनीय है कि टीए माईलेज दर वृद्धि सहित रनिंग स्टाफ की विभिन्न समस्या का समाधान नहीं होने से खरसिया लॉबी के रनिंग स्टाफ 20 फरवरी से 36 घंटा के लिए भूख हड़ताल पर जाएंगे, इस दौरान मालगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित न हो जिसको ध्यान में रख्ते हुए कर्मचारी भूखे रहकर ट्रेनों का परिचालन करेंगे इस संबध में खरसिया लॉबी के सचिव बृजेश देवांगनने बताया कि विगत लंबे समय सात सूत्रीय मांग चल रही है, लेकिन इस संबध्ंा में रेलवे विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है,जिसके चलते एलआरसा के बैनर तले यह आंदेालन शुरू किया जाएगा। इसमें प्रमुख मांगों में लोको पायलट के 4000 रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती, साप्ताहिक विश्राम 16 से 30 घंटे तक लागू करें। माईलेज ऑन से माईलेज आफ तक 9 घंटा लागू करें। दो नाईट ड्यूटी के बाद पूर्ण रात्रि विश्राम दें। लांग आवर्ष ड्यूटी, बे्रक कर दो भागों में दर्शना बंद करें तथा एएलपी/टीएम से गाडिय़ों का हैंड ब्रेक बांधने व खोलने का आदेश रद्द करने की मांग की है। साथ ही सचिव ब्रजेश देवांगन ने बताया कि यह आंदोलन बिलासपुर, रायपुर, नागपुर जोन के सभी स्टेशनों यह आंदोलन 36 घंटा चलेगा, जो 20 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी को शाम तक चलेगा।