NavinKadamNavinKadamNavinKadam
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
    • रायगढ़
      • खरसिया
      • पुसौर
      • धरमजयगढ़
    • सारंगढ़
      • बरमकेला
      • बिलाईगढ़
      • भटगांव
    • शक्ति
    • जांजगीर चांपा
    • बिलासपुर
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
Reading: आम आदमी के जीवन में बदलाव के लिए आया हूं राजनीति में-ओपी चौधरी
Share
Font ResizerAa
NavinKadamNavinKadam
Font ResizerAa
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
    • रायगढ़
    • सारंगढ़
    • शक्ति
    • जांजगीर चांपा
    • बिलासपुर
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
Follow US
  • Advertise
© 2022 Navin Kadam News Network. . All Rights Reserved.
NavinKadam > रायगढ़ > आम आदमी के जीवन में बदलाव के लिए आया हूं राजनीति में-ओपी चौधरी
रायगढ़

आम आदमी के जीवन में बदलाव के लिए आया हूं राजनीति में-ओपी चौधरी

बुद्धिजीवियों के सम्मलेन में सर्व समाज के प्रतिनिधि ओपी को मंत्र मुग्ध होकर सुनते रहे

lochan Gupta
Last updated: February 10, 2025 12:17 am
By lochan Gupta February 10, 2025
Share
22 Min Read

डबल इंजन सरकार से मिली विकास कार्यों को गति, सर्व समाज से जुड़े पदाधिकारियों को ओपी ने बताया ‘क्यों पसंद आए जीवर्धन’

रायगढ़। वोटो की राजनीति के लिए राजनीति में नहीं आया बल्कि विकास की राजनीति के जरिए लोगों के जीवन में बदलाव के लिए मैने कलेक्टर का पद छोड़ा है। एक साल पहले हुए विधान सभा चुनाव के दौरान आप सभी से जिताने की अपील करने आया था कलेक्टर मै अपनी मेहनत से बना लेकिन वित्त मंत्री मुझे रायगढ़ वासियों ने बनाया है आपका यह कर्ज मुझ पर उधार है जिसे जीवन पर्यंत नहीं चुका पाऊंगा। आगे निगम चुनाव है और भाजपा के महापौर प्रत्याशी के लिए बहुत से योग्य प्रत्याशी होने के बाद जीवर्धन भाजपा की पसंद और मेरी पसन्द कैसे बने इसका खुलासा करते हुए विधायक रायगढ़ ओपी ने कहा 29 सालो तक राजनीति करने के बाद भी चाय बेचना शायद इससे बड़ी ईमानदारी की मिशाल कोई दूसरा नहीं हो सकता। राजनीति की आड़ में लोग कहां से कहां पहुंच जाते है लेकिन जीवर्धन राजनीति के साथ साथ चाय बेचने का काम ईमानदारी से करता रहा। विकास के साथ साथ ईमानदार प्रयास की जरूरत है तभी हम बेहतर रायगढ़ की कल्पना को साकार कर सकते है। 48 वार्डो में 2 प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए शेष 46 पार्षद प्रत्याशियों सहित महापौर जीवर्धन चौहान के लिए ओपी ने बुद्धिजीवियों से वोट और सपोर्ट के लिए साथ मांगा। अपनी बात रखने के पहले ओपी ने विलंब से आने के लिए क्षमा मांगते हुए कहा आज हम सभी रायगढ़ के विकास पर चर्चा के लिए एकत्र हुए । विधान सभा में आप सभी से मिला आशीर्वाद प्रदेश के लिए ऐतिहासिक राजनैतिक घटना थी क्योंकि आज तक इस विधान सभा में कोई भी नेता इतने वोटो से नहीं जीत पाया। नि:संदेह बड़ी उम्मीद की वजह से ही मुझे बड़ी जीत भी मिली। एक सरकार जब पटरी से उतरती है और दूसरी सरकार पटरी पर चढ़ती है तो विकास की रफ्तार में समय लगता ही है। सरकार बनने के बाद बहुत सी चुनौतियों का सामना बड़ी हिम्मत से किया।सरकार में आने के पहले की गई मोदी की गारंटी को हमने पहले एक साल में ही पूरा किया जिसमें धान खरीदी, महतारी वंदन योजना,गरीबों का आवास,रामलाला दर्शन, जैसी बड़ी गारंटी समय से पहले पूरा कर हमने विपक्ष को उंगली उठाने का अवसर ही नहीं दिया। मोदी की सभी गारंटीयो को हमने वित्तीय कुशलता के साथ पूरा किया । सत्ता में बने रहने के लिए हमने हर गारंटी को हंसते हुए पूरा किया। इन सभी गारंटी को पूरा करने के बाद भी हमारा प्रयास यही रहा कि विकास का पहिया तेज गति से घूमता रहे। विष्णु देव साय सरकार का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय है। सरकार में बतौर वित्त मंत्री अपनी बड़ी जिम्मेदारियों को भी साझा किया। छत्तीसगढ़ के समग्र विकास लिए पेश किए गए प्रथम बजट का जिक्र करते हुए कहा सन 2047 मोदी जी का अमृत काल होगा और देश आजादी का सौ वर्ष मना रहा होगा मोदी जी के इस विजन में छत्तीसगढ़ की सराहनीय भूमिका की तैयारी हमने अभी से शुरू कर दी। आगामी ढाई दशकों में हम प्रदेश को कैसे विकसित बनायेंगे यह सोच विष्णु देव साय सरकार ने रखी। देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों द्वारा लिखित पुस्तक पढऩे की सलाह देते हुए वित्त मंत्री ओपी ने कहा आजादी के बाद से हमारी इकोनॉमी 3.7 ट्रिलियन डॉलर है सन 2047 में हमारी इकोनॉमी 55 ट्रिलियन डॉलर की होगी। इतनी बड़ी इकानॉमी के लिए किस तरह का परिवर्तन होगा उसके अनुरूप हमें आज पॉलिसी बनने की जरूरत है। उद्योगिक जिला बनने के बाद रायगढ़ में क्या अंतर आया यह समझने की जरूरत है। औद्योगिक विकास तो तेजी से हुआ लेकिन उसके मुकाबले इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हो पाया। सडक़े, पुल, पुलिया, पर्यावरण,यातायात, स्वास्थ्य सुविधाएं,शिक्षा सुविधाएं बाजार आज भी पुराने ढर्रे पर है। इन सभी को विकसित करने के लिए राजनैतिक प्रयास शून्य रहे। आने वाले दिनों के लिए रायगढ़ को तैयार करने की सामूहिक जिम्मेदारी हम सभी पर हैं। उद्योपतियों को भी सरकार से यह उम्मीद रहती है कि सरकार ऐसी औद्योगिक नीति लाए जिससे उद्योगिक विकास हो हमारी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है आने वाले दिनों में हम इंस्ट्रियल छूट को दस गुना तक ले जायेगे ताकि इकोनॉमिक ग्रोथ हो सके। आने वाले चार सालों में हर छत्तीश गडिय़ा एक बदलाव महसूस करेगा। बस्तर से नक्सल वाद को खत्म कर इसे पर्यटन के रूप में विकसित करने की तैयारी है। माननीय अमित शाह जी ने 2026 मार्च तक प्रदेश को नक्सल वाद एवं माओवाद से मुक्त करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ के इतिहास के लिए यह सबसे अहम मोड होगा। एक दिन पूर्व ही धान बोनस हेतु 25 लाख किसानों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जाने की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा एक साल में किसानों को 49 हजार करोड़ का सीधा भुगतान कर हमने किसान भाइयों को समृद्ध शाली बनाया है।
भूमिहीनो के लिए एक साल में दस हजार रुपए देकर गरीब कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाकर विष्णु साय सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि गरीबों के कल्याण के साथ साथ तेजी से आर्थिक विकास हो सके।आर्थिक विकास से ही गरीबों के लिए बनाई योजनाएं रुकेगी ये सरकार आगे स्थाई रूप से काम करेंगी। उद्योगों को विकास कार्यों से जोड़े जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा रायगढ़ में 35 करोड़ की नालन्दा परिसर लाइब्रेरी के लिए एनटीपीसी उपक्रम के सीएसआर से सहयोग लिया।प्रदेश भर में 22 नालंदा लाइब्रेरी बनाई जा रही है । सबसे बड़ी लाइब्रेरी रायगढ़ में बन रही लेकिन एक रुपए भी राज्य सरकार के खजाने का खर्च नहीं हुआ है। सरकार की साफ नियत का प्रमाण है तभी उद्योगों के सहयोग से यह लाइबेरी बन रही।शहर के हार्ट सेंटर इतवारी बाजार में बन रहे ऑक्सी जोन के संबंध में कहा स्वास्थ्य के नजरिए से यह प्रोजेक्ट लाभकारी है । ऑक्सी जोन के साथ साथ इतवारी बाजार भी वही रहेगा।पटेल पाली सब्जी मंडी को आदर्श मंडी बनाए जाने की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी। शहर के तालाबों के संरक्षण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के संबंध में बताया कि काम छोटा हो या बड़ा यदि जनता के हित में है तो वह हमारी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। इसके अलावा किए गए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा आपका एक एक वोट मुझे हर पल कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। जीत के बाद लोकसभा चुनाव वर्षा काल और आस पास ओडिसा झारखंड में चुनावी व्यवस्तता के बाद कार्य करने के लिए तीन माह का समय मिला। रायगढ़ वासियों को जो काम दिख रहा है वो केवल तीन माह में किया गया 10त्न कार्य है चार सालों में 90त्न विकास कार्य शेष है। मौजूदा भयावह स्थिति को बड़ी विडंबना बताते हुए ओपी ने कहा एक पुलिया के टूटने से पूरा सिस्टम ध्वस्त हो जाता है। आने वाले दिनों में औद्योगिक प्रगति को ध्यान में रखते हुए विकास की योजना बनाई जा रही है ताकि आने वाली पीढ़ी को किसी प्रकार की तकलीफ का सामना नहीं करना पड़े।संजय कॉम्प्लेक्स सहित मल्टी लेवल पार्किंग की योजना पर चल रहे अभी से विकास कार्यों को लेकर विचार साझा किए।
ओपी का साथ और जनता के विश्वास से होगा रायगढ़ का विकास- जीवर्धन चौहान
बुद्धिजीवियों के सम्मलेन में सर्व समाज के पदाधिकारियों के सामने महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने कहा नहर निगम में ओपी चौधरी जी का साथ और जनता के विश्वास से रायगढ़ में विकास की बुनियाद सदा के लिए मजबूत हो जाएगी। जीवर्धन ने सर्व समाज के पदाधिकारियों से सहयोग आशीर्वाद मांगते हुए कहा मै हर रायगढिय़ा की आवाज बनूंगा।
आजादी के बाद मोदी सरकार ने दी मध्य वर्गीय लोगों को सबसे बड़ी छूट
मध्यवर्गीय लोगों देश की रीढ़ बताते हुए ओपी ने कहा आजादी के बाद मोदी सरकार ने 12 लाख की आयकर छूट देकर इस वर्ग के लिए सबसे बड़ा काम किया।आजादी के बाद इतनी बड़ी छूट मिडिल क्लास को नहीं मिली। इस बजट को सर्वहारा वर्ग के लिए सराहनीय बताया।
वोटो की राजनीति करने या चुनाव जीतने राजनीति में नहीं आया
मेरा एक ही मंत्र विकास का मंत्र यह नारा लगाते हुए ओपी ने कहा राजनीति में चुनाव जीतने नहीं आया बल्कि हर उस छत्तीसगढिय़ा के जीवन में बदलाव लाने बड़े उद्देश्य से आया हूं। जनता की उम्मीदों को पूरा करने राजनीति में आया हूं। जनता की यह बताऊंगा कि कैसे राजनीति जीवन में बदलाव ला सकती है।
मोदी गारंटी पूरा होता देख सदमे में अर्नगल आरोप लगाती है कांग्रेस
किसी भी सरकार के लिए अपने वादों को पूरा करना जरूरी होता है विष्णु देव साय सरकार ने जिस शिद्दत के साथ मोदी की गारंटी को पूरा किया उसे देख कांग्रेस सदमे में आ गई है। और अर्नगल बयान बाजी के जरिए संभावित हार से मुंह छिपा रही हैं
निगम चुनाव के बाद सुझाव ले कर करेंगे विकास कार्य
निगम चुनाव के बाद नगर सी विकास कार्यों का फीड बैंक लेंगे उसके बाद विकास कार्यों को गुणावता पूर्वक समय सीमा में पूरा कराया जायेगा।
29 साल पार्टी की सेवा के बाद भी चाय बेचने के कारण जीवर्धन की सराहना
ओपी ने कहा राजनीति में तीन दशक गुजारने के बाद भी कोई चाय बेच कर जीवन यापन करें तो राजनीति में ईमानदारी की इससे बड़ी मिशाल नहीं हो सकती। बहुत से योग्य काबिल प्रत्याशी होने के बाद भी पार्टी की सेवा के बाद चाय बेचना जीवर्धन की पसंद का कारण बना।
ईमानदार को भारी मतों से जिताए
निगम की कमान एक ईमानदार को सौंपे जाने की जरूरत बताते हुए विधायक ओपी ने कहा आपका एक एक वोट रायगढ़ की दशा दिशा बदलेगा। विधान सभा में आप लोगों ने वोटो की ताकत का कमाल देख लिया अब निगम चुनाव में भी भाजपा के कमल निशान को भारी मतों जिताए।
हरियाणा महाराष्ट्र के बाद दिल्ली आप-दा से मुक्त हुई
लोकसभा चुनाव परिणाम में चार सौ पार वाले नारे पर हंसी उड़ाने वाला विपक्ष हरियाणा महाराष्ट्र और अब दिल्ली की हार से मुंह छुपाता नजर आ रहा है। हमारे लिए चुनाव में जीत होती हैं या सिख होती है। देश के 21 राज्यों में भाजपा एवं सहयोगी दलों की सरकार है। जनता का समर्थन भाजपा के कार्य करने की असली ऊर्जा है।
डबल इंजन की शक्ति देखी अब ट्रिपल इंजन लगाए जनता
एक साल में प्रदेश की जनता ने डबल इंजन सरकार की शक्ति को देखा है अब निगम एवं नगरीय निकाय चुनाव में जनता भाजपा को जीता कर ट्रिपल इंजन लगाए उसके बाद विकास की रफ्तार देखे।
दशकों से ठहरे हुए विकास काम सालो मे करने का वादा
ओपी ने सर्व समाज के जिम्मेदार पदाधिकारियों से मार्मिक अपील करते हुए कहा एक साल पहले आपने जो विश्वास जताया है उसे मैने पूरी शिद्दत से पूरा किया है विकास कार्यों के लिए अब ईमानदार प्रयासों की जरूरत है। जीवर्धन चौहान के जितने से विकास कार्यों ईमानदार प्रयासों से पूरा किया जा सकता है। ओपी में दशकों से रुके हुए विकास कार्यों को आने वाले पांच साल में पूरा करने का भरोसा दिलाया
रिंग रोड और धर्मजयगढ़ तक फोर लेन मांग नहीं जरूरत है
रिंग रोड और धर्मजयगढ़ तक फोर लेन सडक़ रायगढ़ वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग होगी लेकिन यह मेरे नजर में यह मांग बल्कि आवश्यकता है। इस मार्ग को नेशनल हाईवे में शामिल कराने के लिए सडक़ परिवहन मंत्री गडकरी जी एवं पीएमओ तक गया ताकि इसके बजट का बोझ राज्य सरकार पर ना पड़े। यदि केंद्र से मदद नहीं मिलेगी तो राज्य सरकार के बजट से यह सडक़ अवश्य बनेगी।
सर्व समाज से जुड़े लोगों का दिया आत्मीयता से जवाब
आयोजन के बाद विधायक ओपी ने मौजूद लोगों की राजनीति के प्रति उत्सकुता से जुड़े सवालों का आत्मीयता से जवाब दिया। साथ ही पर्यावरण अन्य मसलों पर भी उन्होंने आम जनता को जवाब दिया। महिलाओं ने भी विधायक ओपी से पर्यावरण से जुड़ी अपनी समस्याएं बताई ।ओपी ने सभी को संतुष्ट किया।
सम्मेलन में सर्व समाज की रही मौजूदगी
अग्रसेन समाज,युवक संघ,अग्रवाल मित्र सभा, अघरिया समाज,साहू समाज, मरार समाज,महाराष्ट्र मंडल,यादव समाज,सिंधी समाज,व्यापारी संघ,चैंबर ऑफ कॉमर्स,संजय कॉम्प्लेक्स सब्जी मंडी संघ,योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, रोल बॉल एसोसिएशन, विप्र फाउंडेशन, ट्रेलर गाड़ी मालिक संघ, चंद्रा समाज ,विश्वकर्मा कल्याण समिति,नामदेव समाज, मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला, अंतरंग, कबड्डी संघ, रायगढ़ दृष्टि, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज, मारवाड़ी महिला ब्राह्मण समाज,स्टेशन चौक समिति,दिव्यशक्ति सेवा संगठन, चक्रधर नगर सिंधी समाज,क्षत्रिय राजपूत समाज,फुटबॉल संघ,नीम की छांव, विप्र समाज महिला मंडल,प्रगतिशील सतनामी संघ,सर्व नाई समाज,कुम्हार समाज,चौहान समाज, मेढ़ क्षत्रिय समाज,ऑटो संघ,पेंशनर संघ,होटल एसोसिएशन,से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक साल में डबल इंजन सरकार द्वारा निगम क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य

 35 करोड़ की लागत से छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी व अत्याधुनिक सुविधाओं से लेंस लाइब्रेरी नालंदा परिसर का कार्य प्रगति पर
 25 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से युवाओं को बागवानी और कृषि में कैरियर बनाने हेतु हॉर्टिकल्चर कॉलेज की स्वीकृति
 केलो बांध का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाने हेतु नहर निर्माण हेतु किश्तों में 389 करोड रुपए की राशि का कार्य प्रगति पर है
 शहर वासियों को गड्ढों से भरी सडक़ों की परेशानी से एक मुश्त छुटकारा दिलाने हेतु 53 करोड़ 61लाख रुपए की लागत से एक साथ 72 सडक़ों का उच्च स्तरीय निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है
 सॉलिड वेस्ट के निपटान हेतु 20 करोड़ की लागत से गेल इंडिया रायगढ़ के ट्रांसपोर्ट नगर में बायोगैस प्लांट शुरू करेगा
 खेल सुविधाओं के विस्तार हेतु 14 करोड़ 78 लाख की लागत से 9 प्रोजेक्ट स्वीकृत । इसमें बॉक्स क्रिकेट ओपन बैडमिंटन कोर्ट के 9 कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि अंतर्राष्ट्रीय मानक का स्विमिंग पूल स्टेडियम में सिक्स लेन सिंथेटिक ट्रैक स्केटिंग रिंग आर्चरी ग्राउंड की चार प्रोजेक्ट हेतु निविदा प्रक्रिया जारी

 रायगढ़ में आस्था के केंद्र पहाड़ मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु लाखों की लागत से योजना निर्माण कार्य प्रगति पर है
 सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु टाउन हॉल में 20 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण एक करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है
 72 लाख 39 हजार की लागत से टाउन हॉल पानी टंकी के मध्य शहर में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु फीडर लाइन का कार्य प्रगति पर है
 शहर के मुख्य मार्गों के सौंदर्यीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु 7 करोड़ 49 लाख की लागत से 27 कार्य स्वीकृत हुए हैं जिनमें 11 कार्य आरंभ हो चुके हैं 16 कार्य निविदा प्रक्रिया में है
 भूजल संरक्षण हेतु वाटर बॉडी को बचाने की दिशा में शहर के सभी तालाबों के जीर्णोद्धार व शहरीकरण की योजना पर कार्य किया जा रहा है प्रथम कड़ी में मि_ू मुंडा तालाब फटाहा मुड़ा तालाब सराई भद्रा तालाब हेतु 7 करोड़ 60 लाख की निविदा जारी की जा चुकी है
 सोनू मुड़ा छठ घाट निर्माण हेतु 15 लाख रुपए की निविदा प्रक्रिया में है
 शहर में दूषित जल की निकासी हेतु आठ करोड़ एक लाख की लागत से एक साथ 65 नालियों का निर्माण किया जा रहा है
 अलग-अलग 7 स्थान पर जीर्ण शीर्ण हो चुके मुक्तिधाम के उन्नयन हेतु 1 करोड़ 42 लाख की लागत से कार्य प्रगति पर है
 तीन स्थानों में सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु 26 लाख 50 हजार की लागत से कार्य प्रगति पर है
 महाराणा प्रताप चौक निर्माण व मूर्ति स्थापना हेतु 17 लाख 50 हजार की निविदा प्रक्रिया में है ।
 चार स्थानों पर बस स्टॉप के उन्नयन व सौंदर्यीकरण हेतु 19 लाख 72 हजार की लागत के कार्य प्रगति पर हैं
 केलो पुल से शहीद हेमू कॉलोनी चौक तक फेसिंग कार्य हेतु 16 लाख 11 हजार रुपए की निविदा प्रक्रिया में है
 14 लाख 80 हजार रुपए की लागत से पौनी पसारी के पास नाला निर्माण डेढ़ लाख रुपए की लागत से विजयपुर देवान मुड़ा में पचरी निर्माण 12 लाख रुपए की लागत से मरीन ड्राइव 20 नंबर वार्ड में बाउंड्री बाल निर्माण शहीद भगत सिंह पुलिया में 10 लाख 74 हजार रुपए फेसिंग निर्माण और 3लाख 75 हजार रुपए की लागत से प्रेम नगर गार्डन का कार्य प्रगति पर है
 कमला नेहरू उद्यान के उन्नयन हेतु 25 लाख रुपए की लागत से कार्य प्रगति पर है
 प्रथम चरण में कोलता समाज, माली समाज, पनिका समाज, बौद्ध समाज, ब्राह्मण समाज, चौहान समाज, सतनामी समाज और नाई समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
 स्व सहायता समूह की दीदियों के लिए 50 लाख रुपए की लागत से दीदी सदन का निर्माण कार्य प्रगति पर है
 मेडिकल कॉलेज में उपकरणों व उन्नयन हेतु करोड़ों रुपए की स्वीकृति की जा चुकी है
 गोवर्धनपुर पुलिया के जीर्णोद्धार हेतु लाखों रुपए की स्वीकृति की जा चुकी है
 प्रदेश के 70 लाख माता बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह एक हजार रुपए खाते में जमा किए जा रहे।
 प्रथम वर्ष में किसानों के खाते में 49 हजार करोड रुपए खाते में हस्तांतरित किए जा चुके है ।
 वायदे के अनुसार 18 लाख की हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने का काम तेजी से किया जा रहा है
 छत्तीसगढ़ सरकार की रामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ वासियों को निशुल्क अयोध्या में श्री राम लला का दर्शन करवाया जा रहा है अब तक अनेक रायगढ़ वासी श्री राम लला दर्शन का लाभ उठा चुके हैं
 पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक मजदूरी योजना के 5 लाख 62 हजार हितग्राहियों को प्रति वर्ष 10 हजार का भुगतान किया गया है
 युवाओं से किए गए वादों के अनुसार पीएससी घोटाले के गुनाहगारों के विरुद्ध सीबीआई जांच जारी है अब तक कई दोषियों को जेल दाखिल किया जा चुका हैं

You Might Also Like

सुशील रामदास सहित चेम्बर ने दी राधेश्याम को जीत की बधाई

घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

तहसीलदार ने संभाला नगर पंचायत सीएमओ का प्रभार

जमीन विवाद में भतीजे को लोहे के बसूला से मारा

वरिष्ठ अधिवक्ता पर एसडीएम कार्यालय के बाबू ने किया हमला

Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Telegram Email
Previous Article आखिरी दिन भव्य रैली निकाल कर शालू ने वार्ड के प्रत्येक घर जा जाकर मांगा समर्थन
Next Article नारायणी देवी का निधन

खबरें और भी है....

सीएम हाउस में भाजपा का उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान समारोह
एबी-पीएमजेएसवाई के तहत ईलाज में छत्तीसगढ़ का चौथा स्थान
सडक़ हादसे में अड़ानी के डीजीएम की मौत
विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की सबसे ज्यादा जरूरत -सीएम साय
रेलवे स्टेशन में ओएचई कार्य के चलते दो घंटे का रहा ब्लाक

Popular Posts

सीएम हाउस में भाजपा का उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान समारोह
मेगा हेल्थ कैंप का मिला फायदा, गंभीर एनीमिया से पीड़ित निर्मला को तुरंत मिला इलाज
स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों का शत-प्रतिशत जारी करें जाति प्रमाण पत्र,कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बैठक लेकर राजस्व विभाग की कामकाज की समीक्षा
दृष्टिहीन मिथिला का मौके पर बना राशन कार्ड, शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से लाभान्वित करने के दिए निर्देश
डेंगू से निपटने निगम और स्वास्थ्य की टीम फील्ड पर,पिछले 5 साल के मुकाबले इस साल केसेस कम, फिर भी सतर्कता जरूरी

OWNER/PUBLISHER-NAVIN SHARMA

OFFICE ADDRESS
Navin Kadam Office Mini Stadium Complex Shop No.42 Chakradhar Nagar Raigarh Chhattisgarh
CALL INFORMATION
+91 8770613603
+919399276827
Navin_kadam@yahoo.com
©NavinKadam@2022 All Rights Reserved. WEBSITE DESIGN BY ASHWANI SAHU 9770597735
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?