सारंगढ़। विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी जगह- जगह विराजमान हुए और पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो चला है। पोरा तीजा त्योहार के बाद गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस पावन पर्व पर श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने समस्त जिला व विधानसभा वासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि – प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी से मैं समस्त जिला एवं क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि और शांति की मंगल कामना करती हूँ। भगवान गणेश जी की आशीर्वाद हम सब पर बनी रहे, साथ ही सभी से कहना चाहूंगी कि – यह पर्व खुशहाली का पर्व है और सभी धूमधाम से मनाएं। विघ्नहर्ता गणेश सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगे।