सारंगढ़। जिला मुख्यालय में रामनवमी के अवसर पर राम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा , इस दौरान सारंगढ़ नगर में सर्व समाज के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का श्री गणेश थानेश्वर महादेव पुराना थाना परिसर से निकली। शहर पूरी तरह से भगवामय नजर आया , साथ ही डीजे के धुन पर युवा और युवतियां जमकर थिरकते नजर आए। वही कुछ युवकों ने त्रिशूल, तलवार और डंडा से करतब बाजी भी दिखाएं, माहौल न बिगड़े इसलिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। खुद पुलिस अधिकारी निमिषा पांडे एडिशनल एसपी और सारंगढ़ थानेदार कादीर हक व्यवस्था बनायें हुए नजर आए। इस शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल , युवा वाहिनी, दुर्गा वाहिनी के साथ ही साथ अन्य हिंदू संगठनों ने शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान रात तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शहर में चलता रहा। इस बार की शोभा यात्रा को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। युवा टोलियों में शोभायात्रा में शामिल हुए। शहर के लगभग हर मोहल्ले में युवाओं की टोली यात्रा में शामिल होने के लिए निकली जो भगवा वस्त्र और माथे पर तिलक लगाए शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
विदित हो कि – इस शोभा यात्रा की शोभा को बढ़ा रहे थे , आदमकद मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्रतिमा वहीं नटराज के रूप में शंकर भगवान की प्रतिमा जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई थी वहीं भव्य और विशाल शिवलिंग के साथ ही साथ नंदी महाराज का की प्रतिमा कि लोग पूजा कर रहे थे। यें सभी के सभी झांकियां अलग-अलग ट्रैक्टर पर सजाए गए थे जिसे सिर्फ नगरवासी नहीं अपितु आस पास के ग्रामीण अंचल के लोग भी देख कर मंत्रमुग्ध हो रहे थे। वही युवाओं के द्वारा हर चौक , चौराहे पर की जा रही आतिशबाजी भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी थी। शहर के हर वर्ग के द्वारा अलग अलग चौक में शोभा यात्रा में शामिल युवा युवती को ठंडा , मीठा, चाय नाश्ता करवाया जा रहा था।शोभा यात्रा पुराना थाना से निकल सिनेमा हॉल चौक होते हुए नगर के मुख्य मार्ग में घूमते हुए, बस स्टैंड मार्ग से होकर , आजाद चौक से जय स्तंभ चौक पश्चात नंदा चौक पहुंची , जहां मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भव्य आरती गोपाल जी मंदिर छोटे मठ के महंत बंशीधर दास मिश्रा के द्वारा किया गया। जिस महाआरती को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग घरों के मुंडेर में खड़े होकर महाआरती को देख रहे थे नंदा चौक में ही बराई (थवाईत) महिला समिति द्वारा शोभा यात्रा में शामिल सभी को बूंदी प्रसाद ठंडा और ठंडा जल दिया जा रहा था।
सरसींवा में रामनवमीं पर निकाली भव्य शोभायात्रा
सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नगर पंचायत सरसींवा में हजारों राम भक्त की मौजूदगी में गाजा बाजा के साथ भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जय श्री राम , जय जय श्री राम के जय घोष के साथ शोभा यात्रा सरसींवा नगर के हर चौक , चौराहे से गुजरी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे थे। जो पूरे कार्यक्रम में शोभा यात्रा के साथ ही साथ रहे नगर पूरा भगवामय हो गया था। कार्यक्रम में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान के साथ भाजपा के सैकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शोभायात्रा में युवक, युवती महिला , बुजुर्ग बच्चे अपने हाथों में भगवा ध्वज धारण किए भगवान श्री राम की जय कारे लगाते आगे बढ़ रहे थे , साथ ही शहरवासी आकर्षक झांकियां व शोभा यात्रा का आत्मीय स्वागत करते रहे। इधर शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस बल के भी पुख्ता बंदोबस्त किया गया था इस शोभा यात्रा की शोभा और बढ़ गई जब सर्व समाज के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जयकारे लगा रहे थे।