रायगढ़। दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में 7 फरवरी को शहर के डॉ. मीनकेतन प्रधान के काव्य संग्रह ‘‘करु काल’’ व ‘‘महानदी’’ का भव्य लोकार्पण केंद्रीय हिंदी निदेशालय के स्टॉल और सर्व भाषा ट्रस्ट के स्टॉल पर क्रमश: पर सम्पन्न हुआ. इस लोकार्पण अवसर पर स्वराज प्रकाशन के स्वामी अजय मिश्र, सुप्रसिद्ध व्यंगकार सुभाष चन्दर, आई.सी.सी. आर के सीनियर प्रोग्राम डाइरेक्टर सुनील कुमार, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के डॉ दीपक पाण्डेय, डॉ कृति शर्मा, डॉ दीप्ति अग्रवाल ,भाषा पत्रिका की संपादक और केंद्रीय हिंदी निदेशालय की सहायक निदेशक डॉ नूतन पाण्डेय उपस्थित थे और. सर्व भाषा ट्रस्ट के स्टॉल पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रभात पांडेय ने की। इस अवसर पर अमलनेर जलगाँव के प्रो कुबेर कुमावत, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी डॉ दीपक पांडेय एवं डॉ नूतन पाण्डेय , डॉ दीप्ति अग्रवाल, भोजपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार जयशंकर द्विवेदी की उपस्थित मे इस लोकार्पण का आयोजन हुआ। विश्व हिंदी अधिष्ठान रायगढ़ द्वारा प्रकाशित तथा अतुल माहेश्वरी क्विक ऑफ़सेट दिल्ली द्वारा मुद्रित इन पुस्तकों की कला-सज्जा में दीप्ति शुक्ल केशव कल्चर दिल्ली सहित आंतरिक विषयवस्तु संयोजन में कमल जैन ,प्रो. अनुज तिवारी, बेठियार सिंह साहू, प्रो.सौरभ सराफ,शशिभूषण पंडा,डॉ.विद्या प्रधान की अहम भूमिका रही है।साहित्य और संस्कृति विषयक विशिष्ट ग्रंथों की लेखिका डॉ.मृदुल कीर्ति (अमेरिका)ने डॉ.मीनकेतन प्रधान की उक्त दोनों कविता पुस्तकों के संबंध में लिखा है।
उक्त पुस्तकों के प्रकाशन को हिंदी क्षेत्र में महत्वपूर्ण मानते हुए अधिष्ठान से जुड़े ख्यातिप्राप्त साहित्यकार डॉ. विनय कुमार पाठक, डॉ. मौना कौशिक (बुल्गारिया), मनीष पांडेय, ऋ तु शर्मा अनंन, अश्विनी केगांवकर (नीदरलैंड), डॉ.वीणा विज ‘उदित’, अन्नदा पाटनी, अनिता कपूर (अमेरिका ), प्रतिमा सिंह, अनुसूया साहू (सिंगापुर) लिंगम चिरंजीव राव, रविदत्त शर्मा, डॉ.सुषमा देवी, निमाई प्रधान, प्रो. शिवानी शर्मा (सराफ) प्रो. आर.के.पटेल, युगल किशोर पंडा, डॉ.राजेश दुबे, तथागत सिंह, प्रो. ताम्रध्वज पैंकरा, पंकज रथ शर्मा, अमित सदावर्ती, मोहन पटेल, हरिशंकर गौराहा आदि ने शुभकामनाएँ दी है। दोनों ही कृतियाँ छतीसगढ़ की धरती को गौरव प्रदान करती है।
डॉ. मीनकेतन प्रधान की दो कविता काव्य संग्रहों का विश्व पुस्तक मेला दिल्ली में हुआ लोकार्पण
डॉ. मीनकेतन प्रधान की दो कविता काव्य संग्रहों का विश्व पुस्तक मेला दिल्ली में हुआ लोकार्पण
