रायगढ़। आज संजय मैदान रामभांटा में पी सी सी अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में उपस्थित होकर उन्होंने कहा कि बिना विचारधारा वाली पार्टी भाजपा के डबल इंजन की सरकार दिल्ली व नागपुर से चल रही है इनका कोई विजन नहीं है और इनके पास एक ही हथियार है जिसका इस्तेमाल ये हर वक़्त करते रहे हैं वह: है नफरत फैलाना आपस मे फुट डलवाना व राज करना इन्हें हार का बड़ा ख़ौफ़ है यही कारण है ये लगातार चुनाव की तिथियां आगे बढ़वाते रहे और चुनाव आयोग भी इनकी कठपुतली बनकर कार्य कर रहा है।
रायगढ़ के 2 प्रत्याशीयों को भयादोहन व धनबल के प्रयोग से इन्होंने चुनाव पर्चा वापिस लेने में भी सफलता पाई ये इशारा करता है इन्हें लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने पर भरोसा नहीं है हमें और भी प्रत्याशीयों से भी सूचना मिली है जिन्हें प्रलोभन मिला था पर उन्होंने एक टूक ऐसा करने से इनकार किया जिसमें वार्ड क्रमांक 23 के प्रत्याशी ने स्वयं मंच में आकर अपने मुखिया को अपनी गाथा सुनाई।
दीपक बैज ने भरोसा दिलाया कि हम भाजपा को सभी वार्डों में जबरदस्त शिकस्त देने के लिए तैयार है
आगे दीपक बैज ने बताया बताया ऋण के बोझ तक प्रदेश का प्रत्येक नागरिक दब चुका है और पूरा प्रदेश में विकास की बात हो रही है जबकि ज़मीनी तौर पर विकास शून्य है।
सरकार बनने के बाद प्रदेश के बेरोजगारों में जो रोजगार को लेकर जो उम्मीद जगी थी जब रोजगार के लिए बेरोजगार विद्यार्थी जब उनके पास पहुंचते है तो उन्हें प्रशासनिक डंडे का सामना करना पड़ता है ये इनकी अन्याय व गुंडाराज को चरितार्थ करती है।
वही पूर्व मंत्री एवम खरसिया विधायक उमेश पटेल ने सभा को सम्बोधित कहा कि डर और भय के सामने हम नहीं झुकेंगे हम लड़ेंगे और जीतेंगे भाजपा धन बल के दबाव में राजनीति करना चाह रही है जो लोकतांत्रिक परम्परा के अनुरूप नहीं है।
छत्तीसगढ़ सरकार के पास कोई बिजन नहीं -दीपक बैज
