रायगढ़। रेलवे स्टेशन से एक छात्रा को नशीला पदार्थ मिलाकर उससे दुष्कर्म का प्रयास कर जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी ऑटो चालक को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक जांजगीर जिले की रहने वाली 22 वर्षीय युवती रायगढ़ में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। छात्रा बिलासपुर अपनी मौसी के घर तोरवा में आई थी। शाम को लडक़ी अपनी दोस्तों के साथ घूमने गई थी। जहां से वो रात 10 बजे वापस अपनी मौसी के घर जा रही थी। तभी गुरु नानक चौक के पास अचानक बारिश शुरू हो गई, स्टेशन से बाहर निकलने पर रात 10 बज गए थे ,और बारिश हो रही थी।लडक़ी वहीं रुक गई। उसी वक्त वहां ऑटो चालक आया, उसकी ऑटो में पहले से 4-5 सवारी बैठी हुई थी। ऑटो चालक ने इसी ऑटो में छात्रा को भी बैठने के लिए कहा। हालांकि छात्रा ने ऑटो में बैठने से इंकार कर दिया। तब ऑटो चालक ने कहा कि मैं तुम्हारे भाई जैसे हूं, डरो मत मैं तुम्हें सूही-सलामत घर पहुंचा दूंगा। लडक़ी विश्वास करके ऑटो में बैठ गई। उसने ऑटो चालक मोहम्मद मुराद आलम उर्फ चांद को घर छोडऩे की बात कही और ऑटो में बैठ गई। ऑटो चालक की नियत बिगड़ी और उसने युवति को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया ,जिससे वह बदहवास हो गई ।इसके बाद ऑटो चालक ने सुनसान छठ घाट में ले जाकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया ।नशे के बावजूद जब युवति ने विरोध किया तो आरोपी ऑटो चालक ने गुस्से में ज्योति के सिर पर पत्थर पटक और गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया और उसे मृत समझ कर भाग निकला।
दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की दी जानकारी मिलते ही लडक़ी का दोस्त वहां पहुंच गया। उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिर बदहवाश छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान उसकी मौसी ने बदनामी के डर से कह दिया कि उन्हें कार्रवाई नहीं चाहिए। इस बीच युवती तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रही। अस्पताल से जानकारी मिलने पर पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज किया, जिसके बाद आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर उसकी पहचान परेड कराई तो छात्रा उसे पहचान गई । पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक गणेश नगर सिरगिट्टी निवासी हाल मुकाम देवरीडीह को गिरफ्तार कर लिया है।
फार्मेसी की छात्रा से दुष्कर्म व हत्या का प्रयास, ऑटो चालक गिरफ्तार
