रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार शाम जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिये अपने 12 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें रायगढ़ क्षेत्र क्र.1 से सुषमा खलखो को उम्मीदवार बनाया है।
उरांव जाति से तालुल्क रखने वाली सुषमा 2015 से 2021 तक भाजपा महिला मोर्चा जशपुर की प्रभारी रह चुकीं है। वह लगातार दो बार उर्दना से जनपद पंचायत सदस्य रह चुकी हैं फिर बाद में यह क्षेत्र नगर निगम में आ गया। वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष होने के साथ ही रायपुर शहर महिला भाजपा मोर्चा की जिला प्रभारी और सर्व आदिवासी समाज रायगढ़ की जिला उपाध्यक्ष हैं। कुल मिलाकर यह कहा जाए तो सुषमा खलको किसी पहचान की मोहताज नहीं है। स्वच्छ और साफ सुथरी संगठन की राजनीति करने वाली सुषमा खलको की राजनीतिक यात्रा चुनौतीपूर्ण रही है। फिर चाहे वह केलो डेम से प्रभावित गांवों के लिए उचित मुआवजा और पुर्नवास के लिए अपनी ही पार्टी से भिड़ जाना हो या फिर ग्रामों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना हो। अपनी लूना से घर-घर तक पहुंचने वाली सुषमा ने नारी सशक्तिकरण को लेकर खूब काम किया है। 26 साल पार्टी में विभिन्न पदों पर रहीं उनके कामों की मुक्कमल लिस्ट है जिसे बताने की फिलवक्त कोई जरूरत नहीं है।
सुषमा को लेकर भाजपा में कोई दो राय नहीं है सुषमा का काम बोलता है और उनकी मेहनत हर बार दिखती है। हां, कुछ लोग उनके ईसाई होने का यदा-कदा जिक्र कर देते हैं पर सनद रहें, भाजपा संगठन हमेशा किसी न किसी बहाने से एक मिसाल पेश ही कर देती है। सुषमा के बारे में सभी यह जानते हैं कि वह सर्व-धर्म समभाव पर भरोसा करती हैं। उनके घर के आंगन में हनुमान जी की मूर्ति है तो घर के अंदर श्रीगणेश की प्रतिमा। घर के ठीक सामने हनुमान मंदिर में हर साल महावीर जयंती धूमधाम से मनाती हैं। रामनामी सप्ताह हो या कलश यात्रा वह स्वस्फूर्त सभी में शामिल होती हैं। अपने धर्म को लेकर सवाल उठाने वालों पर सुषमा कहती हैं कि हिंदुस्तान में जन्मीं हूं तो हिंदू हूं। राजनीति में कोई धर्म नहीं होता, मानवता ही मेरा एकमात्र धर्म है। मेरे धर्म को लेकर टिप्पणी करने वाले को पहले मेरे बारे जान लेना चाहिए कि मेरा धर्मों के प्रति क्या नजरिया है, कैसी मान्यता है। मैं हर धर्म को मानती हूं। रामनवमीं, हवन पूजन, सुंदरकांड, सभी को मानती हूं, व्रत रखती हूं, हमेशा हनुमान चालीसा रखती हूं, यह मेरी आस्था का विषय है जो कि नितांत निजी है मैं इसका प्रदर्शन क्यों करूं। भगवान उन लोगों को सद्बुद्धि दे जो मुझ पर सवाल उठाते हैं। सभी धर्म शांति का ही संदेश देते हैं। मानवता को सबसे बड़ा धर्म मानती हूं।
संगठन पर भरोसा
सुषमा खलको को किसी गुट से नहीं जोड़ा जा सकता है क्योंकि जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ाने में मदद की वह एक बारी संगठन के खिलाफ गए तो सुषमा संगठन में रही और काफी दबाव में भी संगठन की राजनीति और अपना दायित्व निभाती रही। रायगढ़ भाजपा में आगे बढऩे के लिए किसी एक बड़े नेता का पिछलग्गू बनने का ट्रिक है पर सुषमा ने इसे कभी नहीं माना। वह किसी एक नेता का पिछलग्गू बनकर आगे बढऩे पर विश्वास नहीं रखती इसी कारण दबे ही जुबां से पर सभी धड़ों से सुषमा को लेकर यही निकलता है कि संगठन की नेता है।
बाक्स
जिला पंचायत सदस्य के 12 प्रत्याशियों की सूची
जिला भाजपा ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्यों के 18 में से 12 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है ,जिनमें क्षेत्र क्रमांक 1,3, 4, 8, 9, 10, 13, 14, 15, 16, 17, 18 शामिल हैं। वहीं क्षेत्र क्रमांक 2, 5, 6, 7, 11, 12 के प्रत्याशियों को होल्ड पर रखा है। बताया जाता है कि इन क्षेत्रों में आम सहमति नहीं बनने के कारण पैनल बनाया गया है। इसके बाद पैनल के नामों पर रायसुमारी की जाएगी। इसके बाद उन नामों की घोषणा जिला भाजपा द्वारा की जाएगी।
रायगढ़ क्षेत्र क्रमांक-1 से श्रीमती सुष्मा खलखो, क्षेत्र क्रमांक-3 श्रीमती सुखदाई मोहन चौहान, क्षेत्र क्रमांक (पुसौर)-4 श्रीमती लक्ष्मी जीवन पटेल, क्षेत्र क्रमांक (खरसिया) -8 से बलदेव कुर्रे, क्षेत्र क्रमांक (खरसिया)-9 श्रीमती सतबाई छोटेलाल पटेल, क्षेत्र क्रमांक (घरघोड़ा )-10 से मुरली राठिया, क्षेत्र क्रमांक (लैलूंगा)-13 से श्रीमती शांता रवि भगत, क्षेत्र क्रमांक (लैलूंगा)- 14 से दीपक सिदार, क्षेत्र क्रमांक (धरमजयगढ़)-15 से श्रीमती रजनी राठिया, क्षेत्र क्रमांक (धरमजयगढ़)-16 से श्रीमती पूर्णिमा लाल सिंह बैगा, क्षेत्र क्रमांक (धरमजयगढ़)-17 से श्रीमती रेणुका खेमचंद राठिया, क्षेत्र क्रमांक (धरमजयगढ़)-18 से पुनेश्वर राठिया शामिल है।
हिंदुस्तान में जन्मीं हूं तो हिंदू हूं-सुषमा खलखो
सुषमा सहित भाजपा ने की जिला पंचायत सदस्य के लिये 12 उम्मीदवारों की घोषणा
