सारंगढ़। नपा परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे के द्वारा विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया, सफाई एवं निर्माण कार्य का जायजा उनके द्वारा लिया गया। वहीं वार्ड वासियों से मिलकर स्वच्छता में सहभागिता देकर अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखनें, झिल्ली पन्नी का उपयोग न करने एवं कचरा डोट टू डोर वाहन में डालने के लिए अपील की गई। मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे के द्वारा नगर में साफ सफाई का निरीक्षण उपरांत स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने सफाई अमले को निर्देशित कियें, वही नगर में चल रहे आवास निर्माण योजना और विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन कर समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने उपअभियंता कंवर एवं यादव के साथ सफाई विभाग प्रभारी को निर्देशित कियें कि प्रतिदिन निर्धारित समय में निकाय की सफाई सुनिश्चित करें, साथ ही नियमित रूप से कचरा उठावें, झिल्ली पन्नी का उपयोग करने वालों, मलमा सडक़ में फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
सफाई कार्यो का निरीक्षण सीएमओ द्वारा

By
lochan Gupta
