धरमजयगढ़। पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी जिला स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय नटवर स्कूल अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रायगढ़ में गुरुवार 3 सितंबर को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धरमजयगढ़ के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता अलग-अलग स्तरों में विभाजित थी। पश्चिम भारत विज्ञान मेला बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी विद्यार्थी सेमिनार छात्र सेमिनार मॉडल मेकिंग एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थी सेमिनार में कुमारी अर्चना एक्का ने प्रथम स्थान एवं शिक्षक सेमिनार में डॉ रवि कुमार यादव प्रथम स्थान, मॉड्यूल मेकिंग में पुष्पक एवं अंश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में हुरदानंद यादव एवं देवेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, क्विज प्रतियोगिता में कुमारी नैना मंडल में मनीष टंडन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर प्रबंधन और शुभचिंतकों की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थी और शिक्षकों को बधाई संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।