रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। जनसम्पर्क विभाग में भी अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जारी तबादला आदेश में संयुक्त संचालक जितेंद्र नागेश को रायपुर से धमतरी भेजा गया है, वहीं उप संचालक श्रुति ठाकुर को रायपुर के जिला संपर्क कार्यालय में पदस्थ किया गया है। सहायक संचालक अजीत एक्का को धमतरी से सरगुजा जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है। सहायक संगीता लकड़ा को सरगुजा से रायपुर और आमना खातून को बलौदाबाजार जिला जनसंपर्क कार्यालय और नितेश कुमार को बलौदाबाजार से रायपुर जनसंपर्क कार्यालय बुलाया गया है।
निकाय चुनाव से पहले जनसम्पर्क विभाग में हुए तबादले
जितेन्द्र नागेश धमतरी, आमना खातून बलौदा बाजार, श्रुति ठाकुर को भेजा गया रायपुर

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
